Download Our App

Home » जीवन शैली » अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बच्चों के साथ थिरके बुजुर्गों के कदम

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बच्चों के साथ थिरके बुजुर्गों के कदम

केन्द्रीय मंत्री विरेन्द्र खटीक, मंत्री राकेश सिंह, नारायण सिंह हुए शामिल

जबलपुर (जयलोक) । अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में आज सोमवार को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गों ने एक साथ नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

केंद्र शासन के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राज्य शासन के सहयोग से राइट टाउन स्थित मानस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायन सिंह कुशवाह एवं राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक ने दीप प्रज्वलित कर किया।

विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, पूर्व नि:शक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
कार्यक्रम में लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई तथा बच्चों और बुजुर्गों की पत्र लेखन, स्लोगन, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन करने कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाये गये। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सिंह एवं नारायन सिंह कुशवाह ने वृद्धजनों का सम्मान भी इस कार्यक्रम में किया।

 

कफ सिरप कांड: जीतू पटवारी ने पीडि़त परिवारों से की मुलाकात

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर बच्चों के साथ थिरके बुजुर्गों के कदम
best news portal development company in india

Top Headlines

भव्य रूप से मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री हुए शामिल, पीएम ने दिया वचुर्अल संबोधन

जबलपुर (जयलोक)। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के समापन पर शहर में आज जनजातीय गौरव दिवस का राज्य

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket