
कांग्रेस पार्षद शफीक हीरा कर रहे गंदी राजनीति-ताहिर, सबूत के साथ दी सफाई, फिर दिया सांसद प्रतिनिधि पद से इस्तीफा
जबलपुर (जयलोक)। पूर्व विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोतीलाल नेहरू वार्ड में कांगे्रस के पूर्व और वर्तमान पार्षद के बीच चली आ रही लड़ाई अब सडक़ तक उतर आई। मामला पूर्व पार्षद और राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि ताहिर अली और पार्षद शफीक हीरा का है। शुरू में दोनों के बीच वार्ड के कामकाज को लेकर विवाद शुरू हुआ। जो इतना बढ़ गया कि दोनों अब एक दूसरे पर सार्वजनिक तौर पर गंभीर आरोप लगाने लगे हैं जिसका उदाहरण कल सोमवार को देखने को मिला। जहां ताहिर अली ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों की सफाई देने के लिए पत्रकारवार्ता आयोजित की थी। लेकिन इस बीच कुछ महिलाए होटल के बाहर पहुँचकर प्रदर्शन करने लगीं।
पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व पार्षद ताहिर अली ने आरोप लगाया कि पूर्व विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोतीलाल नेहरू वार्ड में अपराधी तत्व संगठित होकर गाजी नगर क्षेत्र को जुआ, सट्टा और स्मैक का अड्डा बनाने के मंसूबे पर संगठित रूप से कार्य कर रहे हैं। इनके इस रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट कांग्रेस पार्टी है, जिसे यहां से हटाने के लिये कांग्रेस नेताओं के खिलाफ फर्जी प्रोपेगेण्डा खड़ा किया जा रहा हैं। इस मकसद को पूरा करने के लिये गाजी नगर की गरीब आवाम और विशेषकर गरीब औरतों को मजबूर करके कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठी शिकायतें करवाई जा रही हैं। यह बात राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा के नगर निगम में प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। ताहिर अली ने कहा 2016 में बनी लेमा गार्डन आवास योजना में 40 हजार रुपये लेने का झूठा आरोप लगाना और फिर उसकी आड़ में पूर्व पार्षदों, वर्तमान कांग्रेस विधायक और राज्यसभा सांसद को सीधे तौर पर बदनाम कर यहां से कांग्रेस को पूरी तरह डैमेज करने की कोशिश अपराधिक तत्वों की उसी साजिश का हिस्सा है।

हंगामे के बाद इस्तीफा
महिलाओं के विरोध और हंगामें के दौरान जहां पार्षद ताहिर अली ने अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई दी तो वहीं इसके बाद नगर निगम में राज्यसभा संासद प्रतिनिधि पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को भेज दिया है। यह पूरा विवाद कांगे्रस पार्षद शफीक हीरा के आरोपों के बाद खड़ा हुआ।

Author: Jai Lok
