Download Our App

Home » जबलपुर » अच्छे टर्नाउट वाले हुए पुरूस्कृत, पुलिस लाईन्स में जनरल परेड का एसपी ने किया निरीक्षण

अच्छे टर्नाउट वाले हुए पुरूस्कृत, पुलिस लाईन्स में जनरल परेड का एसपी ने किया निरीक्षण

जबलपुर(जय लोक)। आज सुबह पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में  जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये परेड का महत्वपूर्ण योगदान है,  पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा निरिक्षण किया गया। जनरल परेड पर एएसपी शहर आनंद कलादगी एएसपी जोन-2  समर वर्मा, एएसपी(ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, एएसपी (यातायात) श्रीमति सोनाली दुबे सहित जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी शहर/ देहात सहित थानों से लगे 130 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा परेड पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुये अच्छे टर्नाउट वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया।
परेड के पश्चात आपने सभी थाना मोबाईलों का निरीक्षण करते हुये मोबाईलों के पीए सिस्टम, सायरन, चालू हालत में है कि नहीं चैक किया साथ ही वाहनो में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामाग्री पूर्व में दिये निर्देश के अनुरूप है कि नहीं चैक किया।

 

नगर निगम के हिस्से की 500 सौ करोड़ की जमीन 20 करोड़ में संजय पाठक के परिजनों के नाम!

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » अच्छे टर्नाउट वाले हुए पुरूस्कृत, पुलिस लाईन्स में जनरल परेड का एसपी ने किया निरीक्षण
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket