Download Our App

Home » राजनीति » अजित ने शरद को फिर दी पटखनी, सहकारी चुनाव में चाचा का सूपड़ा साफ

अजित ने शरद को फिर दी पटखनी, सहकारी चुनाव में चाचा का सूपड़ा साफ

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में भतीजे अजित पवार लगातार चाचा शरद पवार पर भारी पड़ रहे हैं। अजित पवार ने मालेगांव चीनी मिल चुनाव में शरद पवार को तगड़ा झटका दिया है। मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव के फाइनल नतीजे आ चुके हैं। पहले तो अजित पवार ने चीनी मिल के चुनाव में अपनी सीट जीती। अब उनकी पार्टी ने शरद पवार की एनसीपी का सूपड़ा साफ कर दिया है। अजित पवार के पैनल ने 21 में से 20 सीटें जीती हैं, जबकि शरद पवार का खाता तक नहीं खुला। विधानसभा चुनाव के बाद शरद पवार को एक और बड़ा झटका लगा है। यह झटका खुद उन्हें भतीजे अजित पवार ने दिया है। दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के कैंडिडेट्स ने बुधवार को मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनावों में लगभग क्लीन स्वीप करते हुए 21 में से 20 सीटें जीत लीं। इससे अजित पवार के चाचा शरद पवार को पारिवारिक गढ़ बारामती में चल रहे पवार बनाम पवार जंग में एक और झटका लगा। विधानसभा चुनाव के बाद शरद पवार के लिए एक और बड़ा झटका है। इस तरह सियासत के असल खेल में अजित पवार ने चाचा शरद पवार को पटखनी दे दी है। मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी चंद्रराव तावरे के सहकार बचाओ पैनल के 21 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इस चुनाव में अजित पवार गुट के नीलकंठेश्वर पैनल ने 21 में से 20 सीटें जीती हैं। वहीं चाचा शरद पवार के बलिराजा सहकार बचाओ पैनल का सूपड़ा साफ हो गया है। बलिराजा सहकार बचाओ पैनल के 21 उम्मीदवारों में से कोई भी नहीं जीता है। मेहनतकश किसान पैनल का भी सूपड़ा साफ हो गया है और 21 उम्मीदवारों में से कोई भी नहीं जीता है। दिलचस्प बात यह है कि डिप्टी सीएम अजित पवार खुद मालेगांव चुनाव के लिए बारामती में डेरा डाले हुए थे और कह रहे थे कि ‘मैं ही चेयरमैन बनूंगा’। उन्हें शरद पवार और टावरे के पैनल से चुनौती मिल रही थी। इसलिए मालेगांव चीनी मिल का चुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया था।

शराब पीकर स्कूल पहुँची लेडी टीचर, सस्पेंड

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » अजित ने शरद को फिर दी पटखनी, सहकारी चुनाव में चाचा का सूपड़ा साफ
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket