
गैस सिलेंडर से लेकर अन्य सामान किया गया था जप्त
जबलपुर (जयलोक)।
विगत दिनों नगर निगम जबलपुर के अंतर्गत आने वाली अतिक्रमण शाखा के कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ है। उक्त वीडियो में नगर निगम के वाहन से अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान जप्त किया गया सामान एक व्यक्ति के घर पर उतरने का नजारा साफ़ -साफ़ नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार इस व्यक्ति के दौरान ही वर्तमान समय में अतिक्रमण शाखा का संचालन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस व्यक्ति का नाम सोनू है और यह अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों का बहुत खास है। इस पूरे मामले में किसी इमरान और इरफान नाम के कबाड़ी का नाम भी सामने आया है जो लम्बे समय से अतिकमण विभाग के लोगों के साथ मिलकर जप्ती के सामान की कालीबाजारी कर रहे है और चोरी छिपे इसकी खरीद फरोख्त हो रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद आयुक्त प्रीति यादव तक भी पंहुचा और इसके बारे में उनसे शिकायत भी की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आयुक्त प्रीति यादव ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित कर इस पूरे मामले की जाँच पड़ताल करने और दोषियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त के निर्देश के बाद मामले से सम्बंधित लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए है। इसके पूर्व में भी कुछ महीने पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नगर निगम के वाहन से जप्ती का लोहा लंगड़ लेकर निगम के कुड्डछ कर्मचारी एक कबाड़ी की दुकान में पहुंचकर इसका तोल करवाकर भीचते नजर आ रहे थे। वीडियो बनाने के बाद उन कर्मचारियों ने तत्काल पूरा सामान वापस गाड़ी में रखा और वहाँ यह कहते हुए निकल गये थे कि सामान को लेकर नगर निगम जा रहे हंै।


Author: Jai Lok
