
जबलपुर (जयलोक)। शहर के लिए नासूर बन गए अतिक्रमणों का सफाया करने के लिए नगर निगम जमकर पसीना बहा रहा है। निगमायुक्त प्रीति यादव का आदेश मिलते ही नगर निगम का अतिक्रमण अमला अब शहर में जहां तहां जमे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाही हर दिन कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में शहर के व्यस्ततम बाजारों और प्रमुख स्थानों से निगम ने कई अतिक्रमणों को हटाया है। जिससे एक ओर तो सडक़ पहले से ज्यादा चौड़ी नजर आ रहीं हैं तो वहीं वाहनों से लगने वाले जाम से भी काफी हद तक राहत मिल रही है। निगम की कार्रवाही अभी आगे भी लगातार जारी रहेगी।
दुकानों के शेड तोड़े
यातायात पुलिस, नगर निगम और थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गुरूवार को छोटा फुहारा से घोड़ा नक्कास जाने वाले रास्ते पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को हटाया। इस कार्यवाही के तहत दुकानों के सामने बनाए गए शेड्स और बाहर रखे सामान को हटवाया गया। नगर निगम अधिकारी, यातायात पुलिस अधिकारी और संबंधित थाने की कोतवाली और गोहलपुर टीम ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष शुक्ला, कोतवाली थाना प्रभारी और नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी सागर बोरकर विशेष रूप से उपस्थित थे।


Author: Jai Lok
