
जबलपुर (जय लोक)। मझौली थाना अंतर्गत रहने वाले अतिथि शिक्षक की यूपी में हुई हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कल रात को आरोपी को हिरासत में लिया गया। जिसमें यह बात सामने आ रही है कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी। 5 जून को अतिथि शिक्षक लापता हुआ था। जिसके बाद परिवार वालों ने मझौली पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद मझौली पुलिस अतिथि शिक्षक की तलाश कर रही थी इसी बीच कल यूपी पुलिस ने अतिथि शिक्षक का शव बरामद किया। जाँच के दौरान एक युवक को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का इस संबंध में कहना है कि अतिथि शिक्षक की हत्या में उक्त युवक शामिल हैं। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मृतक अतिथि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी मझौली के पड़वार गांव का रहने वाला था। जिसका शव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पाया गया है। इंद्र कुमार की चाकू मारकर हत्या की गई थी। जिसका शव कल पुलिस ने बरामद किया। 49 वर्षीय इंद्र कुमार अविवाहित थे और गांव में अकेले रहते थे। वे अतिथि शिक्षक के साथ ही खेती भी करते थे। परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि इंद्र कुमार की दो जून को शादी होने वाली थी उसका रिश्ता यूपी के कुशीनगर में रहने वाली खुशी नामक युवती से तय हुआ था। इंद्र कुमार 30 मई को दुल्हन के लिए जेवर और डेढ़ लाख रूपये नकदी लेकर कुशीनगर के लिए रवाना हुए थे। ये रकम उन्होंने अपनी एक एकड़ जमीन गिरवी रखकर जुटाई थी। वे कुशीनगर तो गए लेकिन वहां से लापता हो गए। जब उनका शव मिला तो ना तो उनके पास रूपये थे ना ही जेवर।

5 जून को मोबाईल हुआ बंद, कल मिला शव
इंद्र कुमार के परिवार वालों ने बताया कि 5 जून को इंद्र कुमार का मोबाईल बंद हो गया। तीन दिनों तक परिवार वालों ने मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया। जब मोबाईल पर बात नहीं हुई तो परिवार वालों ने मझौली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच कल 27 जून को उनका शव बरामद किया गया। मझौली पुलिस को जानकारी मिली कि यूपी के कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के उपासपुर गांव में एक अज्ञात शव मिला है। जब शिनाख्त कराई गई तो शव इंद्र कुमार का निकला।
कथा के वायरल वीडियो से बनाया टारगेट
आरोपियों ने इंद्र कुमार को अनिरूद्धाचार्य महाराज की कथा के वायरल वीडियो से टारगेट बनाया। अनिरुद्धाचार्य की कथा के दौरान शादी को लेकर इंद्र कुमार ने सवाल पूछे थे। उनका कहना था कि उनकी शादी नहीं हो रही। इसी वायरल वीडियो के बाद आरोपियों ने उन्हें टारगेट बनाया और शादी का झांसा देकर कुशीनगर बुलाया। यहां नगदी और गहने लेकर उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। मझौली थाना प्रभारी जय प्रकाश द्विवेदी का कहना है कि एक टीम कुशीनगर के लिए रवाना हुई थी जो अब तक वापस नहीं लौटी है। टीम से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कुशीनगर पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम कौशल गौड़ बताया जा रहा है।

पदोन्नति नीति… 3 आईएएस एकसुर, बोले एससी व एसटी आरक्षण घटाने का जिक्र है तो बढ़ाने का भी हो

Author: Jai Lok
