
जबलपुर (जयलोक)। कई सालों से चली आ रही समस्याओं की अनदेखी करने पर प्रशासन के खिलाफ आज जिला अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। अधिवक्तागण सुबह 11 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय के गेट नंबर 4 के बाहर अनशन पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें और उनके मुवक्किलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह शांतिपूर्ण अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती। इस भूख हड़ताल से न्यायालय के कामकाज पर असर पड़ सकता है, और अधिवक्ताओं में व्याप्त असंतोष अब एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जिला अधिवक्ता संघ भवन में लगी चार में से तीन लिफ्टें खराब हैं। एक लिफ्ट पिछले एक साल से बंद पड़ी है, जबकि एक मात्र चालू लिफ्ट भी अक्सर रुक जाती है, जिससे अधिवक्ताओं और पक्षकारों को परेशानी होती है।
प्रशासन द्वारा लिफ्टों की मरम्मत के लिए 42 लाख रुपये से अधिक की राशि और सुधार कार्य के लिए 4.83 लाख रुपये की राशि आवंटित किए जाने के बावजूद, तीन महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी काम शुरू नहीं हुआ है। सभागार का निर्माण भी नहीं हो रहा है।

हनुमानताल पहुँचे कलेक्टर एसपी और निगमायुक्त, विसर्जन के लिए साफ सफाई का किया निरीक्षण
Author: Jai Lok







