सावधान करती पुलिस
इंदौर/भोपाल (जयलोक)। वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया ने पुलिस टीम के साथ स्ड्डद्दद्ग यूनिवर्सिटी इंदौर में पहुंचकर, सायबर अवेयरनेस के तहत अपनी ३५९ वी कार्यशाला में वहां उपस्थित करीब ४०० स्टूडेंट्स व स्टाफ को विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-१९३०, पोर्टल इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन ७०४९१२४४४५ आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, व्यवहारिक ज्ञान दिया ।
उन्होंने सभी से कहा कि आज के इस नई नई तकनीकी के युग में क्राइम भी नए नए प्रकार के हो रहे है। आजकल क्रिमिनल्स अनजान नंबरों से व्हाट्सएप/ वीडियो कॉल कर, उनके बातों के जाल में आने पर लोगों के अश्लील ऑडियो/वीडियो बना रहे है, और फिर उनको वायरल करने के नाम पर, पैसों की मांग कर सेक्सटॉर्शन फ्रॉड कर रहे है। इसलिए जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ सोशल मीडिया का उपयोग करें, सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत करें, अनजान लोगों से ऑनलाइन बातचीत करने से बचें, और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें । और यदि आप सेक्सटॉर्शन गैंग के शिकार हो जाते हैं, तो उनकी बातों से डरे व घबराएं नही तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस सहित स्टाफ उपस्थित रहा, जिन्होनें साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा तथा इंदौर पुलिस की इस जागरूकता मुहिम की सराहना की।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर ७५८७६२९८४६ पर संपर्क कर सकता है।