सहारनपुर। पंजाब से बामनहेड़ी जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी में अनाज भरा हुआ है। पता लगते ही अम्बाला से डीआरएम समेत आला अफसर सहारनपुर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कई ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म से निकाला गया।
पंजाब के फिरोजपुर से अनाज लेकर निकली थी मालगाड़ी- घटना सुबह करीब छह बजे की है। मालगाड़ी पंजाब में फिरोजपुर के गुरुहरसहाय से अनाज लेकर निकली थी। सुबह जब वह सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो मालगाड़ी के 28 व 29 नंबर के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। जबकि आगे के डिब्बों को काटकर रवाना किया। रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। बेपटरी डिब्बों के उतरने का कारण तलाश रहे हैं।1रेलवे विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। सहारनपुर रेलवे के अधिकारियों अंबाला में अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया सहारनपुर पहुंचे। जो जांच कर रहे हैं।