Download Our App

Home » अपराध » अपने ही होटल में वेश्यावृत्ति की दलाली खाने वाला भाजपा नेता अतुल चौरसिया गिरफ्तार

अपने ही होटल में वेश्यावृत्ति की दलाली खाने वाला भाजपा नेता अतुल चौरसिया गिरफ्तार

दूसरे आरोपी शीतल दुबे को पकडऩे रवाना हुई पुलिस की टीम
राजनैतिक गलियारों में बड़े-बड़े नेताओं के साथ आरोपी की फोटो घूमने लगी

जबलपुर (जयलोक)। विगत 20 वर्षों से सत्ता में आसीन भाजपा के दामन में भी बहुत सारे काले धब्बे आकर चिपकते ही जा रहे हैं। सत्ता पक्ष से लाभ लेने और बड़े नेताओं की जी हजूरी कर बड़ी-बड़ी फोटो खिंचवाकर लगाने वाले ऐसे लोग प्रशासन पर धौंस जमाकर अनैतिक कार्यों का गोरखधंधा बखूबी कर रहे हैं। पुलिस के समक्ष जब बहत मजबूरी हो जाती है तो फिर पुलिस कार्यवाही कर ही देती है।
गढ़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल अतिथि के संचालक पूर्व भाजपा के मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को अपनी ही होटल में वेश्यावृत्ति करवाने और उसकी दलाली का पैसा खाने के आरोप में कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी कर ली है। उसका दूसरे साथी जो की मूलत: डिंडोरी का रहने वाला बताया जा रहा है वर्तमान में गढ़ा थाने के अंतर्गत रह रहा है। उसको पकडऩे के लिए भी पुलिस टीम डिंडोरी रवाना हो गई है। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि होटल संचालक आरोपी अतुल चौरसिया को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जाएगा।

और भी लड़कियाँ आ सकती हैं सामने
जिस 33 वर्षीय लडक़ी ने हिम्मत दिखाते हुए अतुल और शीतल के खिलाफ  गढ़ा थाने पहुँचकर मामला दर्ज कराया है वह असम की रहने वाली है। होटल अतिथि में लंबे समय से उसे एक कमरे में बंधक बना कर रखा गया था और उससे वेश्यावृत्ति करवाई जा रही थी। उक्त युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके साथ और भी अन्य लड़कियाँ इन लोगों की शिकार बनी हैं। युवती ने आरोप लगाया है कि अतुल चौरसिया और शीतल होटल में आने वाले ग्राहकों के पास उन्हें भेजते थे और संबंधित पुरुषों से रुपए ले लेते थे। वे लोग 2000 से 5000 रूपये तक वसूल रहे थे लेकिन दलाली का पैसा खा जाते थे और लडक़ी को कुछ नहीं देते थे।

2023 से चल रहा है धंधा
होटल अतिथि में 2023 से वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि लगभग 2 सालों में पुलिस के कानों में इसकी भनक नहीं पड़ी। आखिर वहां का बीट प्रभारी कौन था? पेट्रोलिंग पार्टी भी यह जानकारी नहीं जुटा पाई? मुखबिर तंत्र पूरी तरीके से असफल हो गया था क्या? या फिर राजनीतिक दबाव में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के अनैतिक कार्य पर पुलिस हाथ डालने से डर रही थी।
आरोपी अतुल चौरसिया पूर्व में भाजपा का मंडल अध्यक्ष रह चुका है इस कारण उसके अमित शाह से लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं तक के साथ काफी फोटो सोशल मीडिया पर डाले गए हैं। अब चूंकि आरोपी पुलिस के गिरफ्त में वेश्यावृत्ति जैसे अपराध में गिरफ्तार हुआ है तो यह सारे बड़े-बड़े नामधारी नेताओं के आरोपी के साथ के फोटो राजनीतिक गलियारे में घूमने लगे हैं।

14 फसलों की एमएसपी बढ़ी, किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज में मिलेगा लोन  

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » अपने ही होटल में वेश्यावृत्ति की दलाली खाने वाला भाजपा नेता अतुल चौरसिया गिरफ्तार
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket