
जबलपुर (जय लोक)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जबलपुर आगमन हो रहा है यहां पर अपोलो हॉस्पिटल मेंकैंसर यूनिट, लिनेक मशीन व महाकौशल की प्रथम पेट स्कैन का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंगलवार शाम 5 बजे नया आरटीओ भवन के पास नवनिर्मित अपोलो हॉस्पिटल में आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री यादव यहां पर कैंसर यूनिट और महाकौशल की प्रथम अति आधुनिक लिनेक व पेट स्कैन मशीन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हॉस्पिटल परिसर में श्री राधाकृष्ण जी की मूर्ति के प्रतिस्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा हॉस्पिटल का भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह करेंगे। इस दौरान लोकसभा सांसद श्री आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायकगण श्री सुशील तिवारी इंदु, श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री लखन घनघोरिया, श्री नीरज सिंह, श्री संतोष बरकड़े, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, भाजपा ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष राजकुमार पटेल विशिष्ट अतिथि होंगे।

पश्चिम विधानसभा में भी कार्यक्रम
जबलपुर पश्चिम विधानसभा में कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की उपस्थिति में होने वाले ‘संदीपनी विद्यालय’ के भूमिपूजन कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल का कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन को तैयारियां संबंधी विभिन्न निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि ,महापौर श्री जगत बहादुर सिंह , निगम अध्यक्ष श्री रिंकू विज , कलेक्टर दीपक सक्सेना पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
चीन का दोहरा चरित्र : पाकिस्तान का साथ देता है और आतंकवाद की निंदा करता है

Author: Jai Lok
