Download Our App

Home » विज्ञान और तकनीक » अब जबलपुर-भोपाल की हवाई दूरी महज एक घंटा, एक मार्च से शुरू होगी जबलपुर से भोपाल के लिए फ्लाईट, पुणे के लिए भी जागी उम्मीदें

अब जबलपुर-भोपाल की हवाई दूरी महज एक घंटा, एक मार्च से शुरू होगी जबलपुर से भोपाल के लिए फ्लाईट, पुणे के लिए भी जागी उम्मीदें

जबलपुर (जयलोक)।भोपाल जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए एक मार्च का दिन खास रहने वाला है। इस दिन जबलपुर से भोपाल के लिए फ्लाईट शुरू हो रही है। जिसके बाद जबलपुर से भोपाल की दूरी महज एक घंटा हो जाएगी। इसके बाद जबलपुर से आठवां शहर भोपाल विमान सेवा से जुड़ जाएगा। हालांकि, इसके पहले भोपाल के लिए फ्लाइट थी, जो बंद कर दी गई थी।भोपाल के लिए लंबे समय से विमान सेवा प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी। ऐसे में जबलपुर के हवाई यात्रियों सहित महाकौशल के लिए अच्छी खबर है, जबलपुर से भोपाल के लिए इंडिगो की सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा शुरू होने जा रही है, हवाई यात्री महज 1 घंटे में सफर पूरा कर सकेंगे।

इस तरह होगा शेड्यूल

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो का विमान सप्ताह के तीन दिन शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को भोपाल के लिए उड़ान भरेगा। जो भोपाल से शाम 5:50 पर रवाना होगा, 1 घंटे का सफर तय करने के बाद शाम 6:55 मिनट पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। जबकि यही विमान 30 मिनट जबलपुर एयरपोर्ट में रुकने के बाद रात 7:15 पर भोपाल के लिए उड़ान भरेगा और रात 8:15 बजे भोपाल में यात्रियों को पहुंचाएगा।

समय ऐसा निर्धारित हो, भोपाल से पुणे भी जा सकें

यात्रियों का कहनाा है कि जबलपुर को प्रथम दृष्टि में पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई आदि शहरों से जोडऩे की आवश्यकता है, क्योंकि उक्त वायु मार्ग पर यात्रियों की बड़ी संख्या है। एयरलाइन कंपनियों के लिए भी यह मार्ग बेहद लाभदायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यदि जबलपुर, भोपाल रूट का किराया नागरिकों के बजट में रहे, तब यहां से फ्लायर्स की संख्या बढ़ेगी। इतना ही नहीं जबलपुर-भोपाल फ्लाइट के समय को ऐसा निर्धारित किया जाए, जिससे भोपाल से पुणे तक की कनेक्टेड फ्लाइट मिल सके।

अभी इन शहरों के लिए जबलपुर से उड़ान

फिलहाल, जबलपुर के लिए इंदौर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और जगदलपुर के लिए प्रतिदिन जबलपुर से फ्लाइट उपलब्ध है। जबकि, बेंगलुरु के लिए सप्ताह में चार दिन और हैदराबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा जबलपुर से उपलब्ध होती है। वहीं, अब 1 मार्च से भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद आवागमन में हवाई यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही समय में भी बचत होगी।

 

दैनिक जय लोक के सवालों पर मंत्री प्रहलाद पटेल के बेबाक जवाब

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » विज्ञान और तकनीक » अब जबलपुर-भोपाल की हवाई दूरी महज एक घंटा, एक मार्च से शुरू होगी जबलपुर से भोपाल के लिए फ्लाईट, पुणे के लिए भी जागी उम्मीदें
best news portal development company in india

Top Headlines

नाटक का मंचन कल शाम सत्यरंग प्रेक्षालय में माधव श्री कृष्ण के जीवन की एक दिल को छू लेने वाला पुर्नकथन..कल देखेंगे बच्चे

जबलपुर (जय लोक) शहर के अग्रणी स्कूलों में शामिल सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल लगातार अपने यहां पढऩे वाले बच्चों को

Live Cricket