Download Our App

Home » जबलपुर » अब पाँच साल से एक ही थाने में जमें पुलिसकर्मियों का होगा तबादला प्रदेश मुख्यालय से जारी हुआ आदेश

अब पाँच साल से एक ही थाने में जमें पुलिसकर्मियों का होगा तबादला प्रदेश मुख्यालय से जारी हुआ आदेश

जबलपुर (जयलोक)। प्रदेश के थाने में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों के लिए नया आदेश जारी हुआ है जिसमें अब पाँच साल से एक ही थाने में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों का किसी अन्य थाने में स्थानांतरण किया जाएगा। यह आदेश पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग व्यवस्था में अनुशासन लाने के लिए जारी किया गया है। पुलिस मख्यालय की ओर से आदेश में आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक थाने में पोस्टिंग को लेकर समय सीमा तय कर दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि अब किसी भी थाना क्षेत्र में एक ही पद पर अधिकतम 4 साल और कुल 5 साल से अधिक तैनाती नहीं दी जा सकेगी। इससे पहले थानों में एक ही कर्मचारी के कई सालों तक जमे रहने की शिकायतें सामने आती रही हैं। विभाग ने इसी को ध्यान में रखकर अब ये आदेश जारी किया है। डीजीपी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इससे पुलिस व्यवस्था के काम में तेजी आएगी।

एक ही थाने में वापसी के  लिए अब लगेगा ब्रेक

आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि जिस कर्मचारी की पदस्थापना अवधि पूरी हो चुकी हो, उसे दोबारा उसी थाने में उसी पद पर तैनात नहीं किया जा सकेगा। अगर उसे उसी थाने में किसी अन्य पद पर पोस्ट किया जाना है, तो कम से कम तीन साल का अंतराल आवश्यक होगा।
इस नियम का मकसद थानों में बनते स्थायी नेटवर्क और सत्ता संतुलन को तोडऩा है।
नए आदेश के अनुसार, आरक्षक से लेकर उपनिरीक्षक तक के पुलिसकर्मी एक ही सब डिवीजन में विभिन्न पदों पर मिलाकर अधिकतम 10 वर्ष से अधिक नहीं टिक पाएंगे।

आदेश का उद्देश्य

पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए इस आदेश का मुख्य उद्देश्य अपराध रोकथाम में पारदर्शिता बढ़ाना, थानों में गुटबाजी और सत्ता केंद्र समाप्त करना, अनुशासन और समयबद्ध सेवा देना, नियमित बदलाव लाना, सिस्टम को स्थानीय प्रभाव से मुक्त करना है।

शहर में भी लंबे समय से उठ रही थी माँग

शहर में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पुलिसकर्मी अधिकारियों के आदेश पर एक ही थाने में लंबे समय से जमे हुए हैं। जिसके कारण फरियादियों को शिकायत दर्ज कराने में परेशानी हो रही थी तो वहीं ऐसे पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध व्यापार करने वाले लोगों से अच्छी दोस्ती होने के कारण अपराधों पर लगाम लगाने में भी परेशानी हो रही थी। लेकिन इस आदेश के बाद एक ही थाने में लबं समय से जमे ऐसे पुलिसकर्मियों का तबादला किसी अन्य थाने में किया जाएगा।

 

मूंग को लेकर राजनीति गरमाई, कांग्रेस और भारतीय किसान संघ किसानों को साधने में जुटे

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » अब पाँच साल से एक ही थाने में जमें पुलिसकर्मियों का होगा तबादला प्रदेश मुख्यालय से जारी हुआ आदेश
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket