जबलपुर (जयलोक)। संस्कारधानी के चर्चित नेताओं में शुमार पूर्व राज्य मंत्री और पश्चिम क्षेत्र से विधायक रह चुके हरेंद्र जीत सिंह बब्बू अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा ही चर्चा में रहे हैं। वर्तमान में भी वो सक्रिय हैं और पिछली विधानसभा में भी उन्होंने जमकर अपनी दावेदारी पेश कर सबको चौंका दिया था। अब एक बार फिर उनका नाम चर्चाओं में है चर्चा इस बात पर है कि इतने वरिष्ठ पूर्व विधायक के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरु पर्व पर लगाए गए उनके समर्थकों द्वारा फ्लेक्स पोस्टर को जानबूझकर फाड़ा गया है। यह कृत्य किसने किया इस बात की पुख्ता जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन अंदरूनी तौर पर हर कोई इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रहा है।
इस बारे में अभी कोई भी शिकायत भी सामने नहीं आई है लेकिन छोटी लाइन चौराहे से लेकर मॉडल रोड पर विभिन्न स्थानों पर समर्थकों द्वारा लगाए गए पूर्व राज्य मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के बधाई देने वाले फ्लेक्सों को बुरी तरह से फाड़ा गया है। फ्लेक्स में स्पष्ट नजर आ रहा है कि उनके समर्थक अधिवक्ता सरदार सुदीप सिंह सैनी के द्वारा गुरु पर्व की बधाई के यह फ्लेक्स कई स्थानों पर लगाए गए थे। संदीप सिंह सैनी जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं।
इसके पूर्व में भी कटनी जिले के एक कद्दावर भाजपा नेता संजय पाठक के जन्मदिन पर उनके समर्थकों द्वारा जबलपुर शहर में लगाए गए लाखों रुपए के फ्लेक्सों को बुरी तरीके से फाड़े जाने का मामला चर्चा में आया था। अब एक बार फिर भाजपा नेता हरेन्द्रजीत सिह बब्बू के समर्थकों द्वारा लगाए गए फ्लेक्स फाड़े जाने के बाद राजनीतिक हल्कों में इस नई परिपाटी की निंदा भी हो रही है और चर्चा भी हो रही है।