जबलपुर (जयलोक)
लोगों की मदद और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवान आम लोगों के लिए ही सिरदर्द बनते जा रहे हैं। एक हफ्ते में इस प्रकार की दूसरी घटना सामने आई है। जिसमें पुलिसकर्मी लोगों के साथ अभद्रता करते नजर आए हैं। दो दिनों पूर्व जहां मालवीय चौक पर एक शराबी पुलिसकर्मी का मारपीट किए जाने का वीडिया वायरल हुआ था तो वहीं एक बार फिर रांझी थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी थाने पहुँचे बुजुर्ग दंपत्ति के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं और उन्हें थाने से भगा देते हैं। इसी बीच किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। जिसे देखकर सभी यह कहते नजर आ रहे हैं कि गुंडे बदमाशों से बचाने के लिए पुलिस है लेकिन वर्दी वाले इन गुडों से बचाने के लिए कौन आएगा।,
यह था मामला
पड़ोसी से हुए विवाद के बाद बुजुर्ग दंपत्ति शिकायत लेकर रांझी थाने पहुँचे लेकिन यहां एक पुलिसकर्मी द्वारा उनकी शिकायत सुनने की बजाय उनसे अभद्रता की और थाने से भगा दिया। इस दौरान बुजुर्ग महिला पुलिस कर्मी से ये कहती नजर आ रही है कि थाना सार्वजनिक है कोई भी अपनी शिकायत लेकर आ सकता है। वहीं पुलिसकर्मी वीडियो में कहता हुआ दिख रहा है कि बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस मौके पर भेज दी है। पुलिस आपके घर पहुँच गई है तो आपको वहां होना था। जिसके बाद नाराज महिला थाने से लौट गई। वीडियो के बारे में जब रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो पहले तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनके थाने का नहीं है। लेकिन बाद में उन्होंने यह भी कहा कि जिस पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है।
————————
