जबलपुर (जय लोक)।@परितोष वर्मा
अल्प प्रवास पर संस्कारधानी के डुमना विमानतल पर पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष उत्तर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे ने शहर के सबसे गर्म विषय में से एक पीएनटी / टेलीकॉम फैक्ट्री के मुद्दे को उठाया तो बारीकी से इसके बिंदु रखे तो मुख्यमंत्री ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक अभिलाष पांडे से कहा कि अभिलाष तुम मेरे साथ भोपाल चलो… हवाई जहाज में रास्ते में बात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विधायक अभिलाष पांडे को अपने साथ प्लेन में लेकर भोपाल रवाना हो गए।
विधायक अभिलाष पांडे ने जय लोक को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष इस बात को रखा की उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत यह बड़ा भूखण्ड जो की पूरे जबलपुर जिले का ह्रदय स्थल भी है और शहर की बसाहट यही से प्रारंभ होती है। यह शहर के ऑक्सीजन टैंक के रूप में भी काम करता है । उत्तर मध्य विधानसभा में 70 एकड़ की इतनी बड़ी भूमि उपलब्ध होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। विधायक अभिलाष पांडे ने इस बात को भी प्रमुखता से रखा की वर्तमान में भी 70 एकड़ के भूखंड में पर्यावरण की काफी बड़ी प्राकृतिक देन हमें प्राप्त है।
इस भूमि का उपयोग इकोलॉजिकल पार्क बनाने के लिए हो सकता है क्योंकि यह एक तरीके से शहर को प्राण वायु ऑक्सीजन देने वाले फेफड़ों के रूप में काम करेगा। आने वाली पीढिय़ां इससे लाभान्वित होंगीं। पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन पर प्रदेश सरकार का विशेष फोकस है। विधायक अभिलाष पांडे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से इस बात की मांग की है कि पीएनटी की यह भूमि हर मायने से प्रदेश सरकार के लिए और सबसे अधिक जबलपुर वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
विधायक अभिलाष पांडे ने जय लोक को बताया कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को शहर की जनता की भावनाओं से भी अवगत करा दिया गया और इस भूमि की पर्यावरण की दृष्टि से , भौगोलिक दृष्टि से जो उपयोगिताएं हैं उसके बारे में भी सभी महत्वपूर्ण बातें मुख्यमंत्री को बताई गई हैं । साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष यह बात भी रखी गई है कि किसी भी हाल में टेलीकॉम की इस भूमि का विक्रय व्यवसायिक उपयोग के लिए नहीं होना चाहिए। अन्यथा इतना बड़ा हरा भरा जंगल जो शहर को ऑक्सीजन प्राण वायु प्रदान कर रहा है वह नष्ट हो जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने इस बात का पूर्ण आश्वासन दिया है कि टेलीकॉम की भूमि पर स्थित हरियाली को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और केंद्र सरकार से चर्चा कर इस मसले का हल निकाला जाएगा।
जरूरत पड़ी तो केंद्र से बात करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधायक अभिलाष पांडे द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और इस सार्थक बातचीत का परिणाम यह हुआ कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले पर वो जबलपुर की जनता की मांग के अनुरूप हर स्तर पर बात करेंगे। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा की जरूरत पडऩे पर वह केंद्र सरकार से भी बात करेंगे कि टेलीकॉम की इस भूमि को राज्य शासन को सौंप दिया जाए ताकि इसमें इकोलॉजिकल पार्क या अन्य ऐसी उपयोगी चीजे को बढ़ावा मिले।