
हत्या की क्यों –एक बोला शराब के बाद हुई गाली गलौच
तो दूसरे ने बताया प्रेम प्रसंग
जबलपुर (जयलोक)। घमापुर थाना अंतर्गत एक युवक का मिसिंग केस मर्डर बनकर सामने आया। जिस युवक को पुलिस और परिवार वाले खोज रहे थे उसकी हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी थी। कुछ घंटों तक तो वे पुलिस के साथ मिलकर युवक को खोजते रहे। लेकिन जब पुलिस को दोनों युवकों के बयान में संदेह नजर आया तो पुलिस की सख्ती के बाद आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली। लेकिन अभी भी पुलिस के सामने यह बात जाँच का विषय बनी हुई है कि हत्या करने वाले दो ही युवक थे या फिर कुछ और लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं। मामला घमापुर में रहने वाले अमन श्रीवास का है। जो अपने दोस्त शुभम और साहिल के साथ बरगी घूमने गया था। शाम को शुभम और साहिल तो घर लौट आए, लेकिन अमन वापस नहीं आया। परिजनों ने पहले खुद तलाश की, फिर शनिवार को घमापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। साहिल और शुभम का कहना था कि उन्होंने अमन को कांचघर में छोडक़र अपने अपने घर चले गए थे। लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जाँच की तो युवकों के बयान में संदेह नजर आया। जिसके बाद सख्ती करने पर दोनों ने अमन की हत्या करने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले शराब पी फिर लाठियों से पीट पीटकर अमन की हत्या कर दी। शव को आरोपियों ने रांझी थाना अंतर्गत जंगल में फेंका था। घटनास्थल रांझी थाना क्षेत्र में आने के कारण दोनों आरोपियों को रांझी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने विवाद का कारण भी बताया है। हालांकि दोनों के बयान अलग अलग हैं। एक जहां शराब पीने के बाद गाली गलौच को हत्या की वजह बता रहा था तों वहीं दूसरे ने प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह बताया। हालांकि पुलिस प्रेम प्रसंग की बात से इंकार कर रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि अमन का दोनों आरोपियों में से किसी एक की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो हत्या का कारण बना।


Author: Jai Lok
