जबलपुर जय लोक। अमानत गेहूं भंडारण के मामले में लंबे अक्षर से विभिन्न वेयरहाउसों के संबंध में जिला प्रशासन के समक्ष शिकायतें पहुंच रही हैं। इस बी कड़ी में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर इन्द्रना रोड मझौली स्थित जगदीश वेयर हाउस में गेहूँ उपार्जन में बरती गई अनियमितताओं और अमानक गेहूँ का भंडारण करने के मामले में खरीदी संस्था की अध्यक्ष, वेयर हाउस की मालिक, खरीदी केंद्र प्रभारी, गोदाम प्रभारी और सर्वेयर सहित सात आरोपियों के विरुद्ध मझौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई ।