
3 एटमी फैसिलिटी तबाह किए, इजराइल के
14 शहरों पर ईरान का मिसाइल हमला, 86 घायल
तेहरान/तेल अवीव। अमेरिका ने ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान हैं। हमला भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4$:30 बजे हुआ। ट्रम्प ने ईरान पर हमले के 3 घंटे बाद देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईरान की अहम न्यूक्लियर साइट्स यानी कि पूरी तरह से तबाह कर दी गई हैं। फोर्डो पर बमों की एक पूरी खेप गिरा दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि अब उसे शांति कायम करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे। अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉप्र्स ने कहा कि उन्होंने इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक किया है। इसके तहत इजराइल के 14 अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया है। जानकारी अनुसार हाइफा और तेल अवीव के मिलिट्री और रिहायशी ठिकानों पर ईरानी मिसाइलें गिरी हैं। इजराइल में अब तक 86 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
इजराइल-ईरान के बीच जारी संघर्ष का आज 10वां दिन है। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान में 13 जून से अब तक 657 लोगों की मौत हुई है और 2000 से ज्यादा घायल हैं।

हालांकि, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिर्फ 430 नागरिक के मारे जाने और 3,500 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं, इजराइल में 21 जून तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं। ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी ने सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का ऐलान किया है। आईएईए चीफ राफेल ग्रोसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ईरान की ताजा मिसाइल हमलों में 86 लोग घायल हुए हैं। इन सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इजराइल ने ईरान के 2 फाइटर जेट्स तबाह किए
इजराइली सेना ने कहा है कि उसके एयरफोर्स ने ईरान के दो एफ-5 फाइटर जेट्स को तबाह कर दिया है। ये फाइटर जेट्स देजफुल एयरपोर्ट पर तैनात थे। इजराइली सेना ने ईरान के 8 बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर्स भी नष्ट करने का दावा किया है। सेना ने कहा कि इनमें से 6 मिसाइल तुरंत इजराइल पर हमला करने के लिए तैयार थे।

ईरान ने खैबर मिसाइल दागी
ईरान के सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि ईरान ने पहली बार अपनी सबसे एडवांस मिसाइल खैबर को इजराइल पर दागा है। खैबर का दूसरा नाम खोर्रमशहर-4 भी है। सऊदी अरब ने ईरान में अमेरिकी हवाई हमलों के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह ईरान में खासकर उसकी परमाणु साइटों पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता में है।
बयान में सऊदी अरब ने सभी पक्षों से अपील की है कि वे संयम बरतें, तनाव को और बढऩे न दें और स्थिति को संभालने की कोशिश करें ताकि हालात और न बिगड़ें।
इजराइली ने 7 जुलाई तक फ्लाइट्स कैंसिल की
इजराइली एयरलाइन ने 7 जुलाई तक सभी फ्लाइट्स की टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है। कंपनी ने कहा है कि जिन यात्रियों ने 7 जुलाई तक की फ्लाइट्स की बुकिंग कर रखी है, वे बिना किसी पैसे की कटौती के अपनी यात्रा कैंसिल कर सकते हैं। ऐसे यात्रियों को पूरे टिकट मूल्य का क्रेडिट वाउचर मिलेगा, जिसे अगले दो सालों तक कभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ब्रिटेन ने ईरान पर अमेरिकी हमले का समर्थन किया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा है कि ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम दुनिया की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। उन्होंने ईरान से अपील की है कि वह बातचीत के जरिए इस संकट को खत्म करने में मदद करे। ईरान को कभी भी परमाणु हथियार बनाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने ईरान की परमाणु ठिकानों पर रात में जो हमले किए, वे इसी खतरे को कम करने के लिए किए गए हैं।
मानवता के लिए अमूल्य उपहार है योग, आज अंतर्राष्ट्र्रीय योग दिवस पर विशेष

Author: Jai Lok
