
वॉशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस में नया बिल पास हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ बताया है। ट्रंप शासन के नए बिल में वित्तीय वर्ष 2025 के लिए आईसीई का बजट 9.3 बिलियन डॉलर है।
इस तरह आईसीई के बजट में तीन गुना बढ़ोत्तरी की गई है। एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के टैक्स और खर्च बिल की योजना आईसीई को पांच साल में 100 से 150 बिलियन डॉलर के बीच आवंटित करने की है। इसका मतलब है कि आईसीई का सालाना बजट करीब 30 बिलियन डॉलर रहेगा। वहीं, एफआई का सालाना बजट 545 मिलियन डॉलर कम कर दिया गया है। एफबीआई का बजट 10.6 बिलियन डॉलर से घटाकर 10.1 बिलियन डॉलर कर दिया गया है।
इस तरह एफआई और आईसीई का सालाना बजट करीब 40 बिलियन डॉलर सालाना हो गया है। इसमें अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम बल (आईसीसी) का बजट बढ़ा दिया गया है। वहीं, एफबीआई के बजट में थोड़ी कटौती की गई है। इन सारी चीजों के बीच यह दावा किया जा रहा है कि एफबीआई और आईसीई का संयुक्त बजट, रूस के सैन्य बजट से ज्यादा है। अब जरा नजर डालते हैं रूस के सैन्य बजट पर। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अप्रैल 2025 में एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक रूस इस साल अपनी सेना पर 15.5 ट्रिलियन रूबल खर्च करने की तैयारी में है।
हेमंत बने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, कहा-पार्टी में अनुशासन सबसे बड़ा, मिलकर काम करेंगे

Author: Jai Lok
