Download Our App

Home » दुनिया » अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए सिख युवकों को नंगे सिर लाया गया

अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए सिख युवकों को नंगे सिर लाया गया

अमेरिकी सेना ने कूड़े में फेंकी पगड़ी

अमृतसर। अमेरिका से रविवार रात को डिपोर्ट होकर आए भारतीयों में सिख युवा भी शामिल थे। इन्हीं में शामिल एक सिख युवक की फोटो भी वायरल हो रही है, जो कि बिना पगड़ी पहने और बिखरे हुए बालों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रहा था।
इस युवक का नाम मनदीप सिंह है। मनदीप सिंह ने बताया कि अमेरिकी सेना ने उन्हें पगड़ी नहीं पहनाने दी। जब उन्होंने पगड़ी पहनने की बात की तो अमेरिकी सैनिकों ने पगड़ी पकड़ कर कूड़ेदान में फेंक दी और उसके बाल भी जबरन काट दिए।
मनदीप सिंह ने बताया कि वह भारतीय सेना में सेवाएं दे चुका है और रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिला था वह लगाकर पिछले साल ही अमेरिका के लिए रवाना हुआ था। लेकिन वहां पर अमेरिका सेना ने गिरफ्तार कर लिया और डिटेंशन सेंटर में रखा। वहां पर हाथों में हथकडिय़ां और पैरों में बेडिय़ां डालकर जकड़ कर रखा गया था। उन्हें पगड़ी तक पहनने की इजाजत नहीं दी जाती थी। वहीं इस मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी अपनी प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय करार दिया है।

एसजीपीसी का यह बयान सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद आया है। साथ ही एजीपीसी ने भारत सरकार से मांग की है कि इस तरह के मामलों में हस्तक्षेप किया जाना बेहद आवश्यक है। क्योंकि इससे सिखों की भावनाएं आहत होती है। अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे विमान में पंजाब के 65, हरियाणा के 33 और गुजरात के आठ अप्रवासी शामिल थे। एयरपोर्ट पर डिपोर्ट होकर आए भारतीयों के लिए लंगर और बस सेवा मुहैया करने के लिए तैनात एसजीपीसी के अधिकारियों ने सिखों को दस्तार (पगड़ी) पहनाई।

 

प्रो.सुरेंद्र वर्मा आर्य : परम विद्वता और सरलता के उपमान

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए सिख युवकों को नंगे सिर लाया गया
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket