जबलपुर (जय लोक)
मानेगाँव-मंगेली में चल रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए लगातार उठाई जा रही है आवाज के बाद कल राजस्व विभाग, माइनिंग (खनिज) विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मानेगाँव में अवैध खुदाई स्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की। नायब तहसीलदार रत्नेश थावरे, सीएसपी बरगी सुनील नेमा, थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया, खनिज इंस्पेक्टर सतीश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी आदि दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। मौके पर यह पाया गया कि भू माफिया अवैध उत्खनन का कार्य किया है और शासकीय भूमि के साथ साथ निजी भूमि को भी अवैध ढंग से खुर्द बुर्द किया गया है।
इसके बाद संयुक्त टीम ने पूरे मौके के आसपास का भी निरीक्षण किया। जाँच दल अब यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि यहां पर अवैध खुदाई किसके द्वारा की जा रही थी। किसकी मशीन यहाँ काम कर रही थी। किसके डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हाईवा अवैध खुदाई के काम में लगे हुए थे। नायब तहसीलदार रत्नेश थावरे ने मौके पर यह निर्देश दिए हैं कि अब उत्खनन का कार्य करने के बारे में जानकारी पता करने के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया जाए। इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी अपने स्तर पर यह जानकारी एकत्रित कर रहा है कि किसके द्वारा इस स्थान पर अवैध रूप से उत्खनन का कार्य किया जा रहा है।
तीनों विभागों की संयुक्त टीम के पहँुचने पर अवैध उत्खनन करने वालों के बीच में हडक़ंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार कुछ वीडियो और फोटो एकत्रित किए जा रहे हैं जिन्हें साक्ष्य के रूप में जाँच दल के समक्ष स्थानीय लोगों द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है।
जाँच नाका बनेगा तो रुक जाएगी चोरी
स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि मानेगाँव-मंगेली रोड पर नहर के बाजू वाले रास्ते पर सही अवैध उत्खनन करने वालों ने शासकीय भूमि और जंगल तक अपनी रोड बना ली है । इसी के माध्यम से बड़ी बड़ी मशीनों को खुदाई के लिए अंदर ले जाया जाता है और उसके बाद डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हाईवा की मदद से एक ही दिन में 80 से 100 ट्रिप तक माल खोद कर ले जाया जाता है। नहर का बाजू वाला रास्ता ही एकमात्र सुगम साधन है जहाँ से आना और जाना संभव हो पता है। इस रास्ते के पास खनिज विभाग पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अपना अस्थाई जाँच नाका बनाकर कार्रवाई करेगा तो 100 प्रतिशत अवैध उत्खनन करने वालों के मंसूबे नाकाम हो जाएंगे शासन को राजस्व और उसकी खनिज संपदा की हानि भी नहीं होगी।