
छतरपुर । जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से एक आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर राइफल लेकर फरार हो गया। घटना बुधवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। फरार आरोपी की पहचान रविन्द्र सिंह परिहार निवासी देरी गांव थाना ओरछा के रूप में हुई है, जो पहले भी पुलिस पर फायरिंग कर चुका है। जानकारी के अनुसार, आरोपी रविन्द्र अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती था। रात में उसने ड्यूटी पर तैनात गार्ड की जेब से चाबी निकाल ली। इसके बाद किसी से मोबाइल पर बात की और फोन को डस्टबिन में डाल दिया। आरोपी ने गेट खोलकर वार्ड से बाहर निकलते समय गेट में ताला जड़ दिया और पुलिसकर्मी की राइफल लेकर मौके से फरार हो गया। उस समय ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी शराब के नशे में गहरी नींद सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फरार आरोपी रविन्द्र परिहार बड़ा अपराधी है।

Author: Jai Lok







