जबलपुर (जयलोक)। देश भर में आज महिलाओं द्वारा अहोई अष्टमी के पूजन से 10 दिवसीय दिवाली महोत्सव की शुरुआत हो गई है। देशभर के बाजारों में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है, और भारतीय उत्पादों की भारी मांग के साथ दुकानदार बेहद उत्साहित हैं तथा इन दस दिनों में बड़े व्यापार होने की उम्मीद कर रहे हैं। इस वर्ष लोगों में दिवाली त्यौहार मनाने के प्रति एक नई उमंग देखी जा रही है।
इस वर्ष दिवाली पर देश भर में 4.25 लाख करोड़ के व्यापार होने की उम्मीद है, जो अपने आप में अब तक का दिवाली बिक्री का एक रिकॉडज़् होगा वहीं 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के व्यापार का झटका दिवाली त्यौहार की बिक्री एवं खऱीद के ज़रिए देश के लोग चीन को देने जा रहे हैं।देश भर में व्यापारियों के शीर्ष संगठन कनफेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा सांसद प्रवीन खंडेलवाल, कैट राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने बताया कि आज अहोई अष्टमी, 28 अक्तूबर को धन तेरस, 30 अक्तूबर को नर्क चतुर्दशी, 31 अक्तूबर को दिवाली, 2 नवंबर की गोवर्धन पूजा तथा 3 नवंबर को भाई दूज तक यह महोत्सव चलेगाकैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षों में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की भावना मजबूत हुई है। संदेश जैन ने कहा कि गत कुछ वर्षों से देश भर के ग्राहकों का खऱीद व्यवहार पूरी तरह बदला है जो इस बात से स्पष्ट है की ग्राहक अब बाज़ारों में भारतीय उत्पादों की ही मांग करते है।दीपक सेठी ने बताया कि देश भर के व्यापारियों से इस दिवाली को -अपनी दिवाली-भारतीय दिवाली के रूप में मनाने का आह्वान किया है। सीमा सिंग चौहान ने कहा कि दिवाली न केवल प्रकाश और खुशियों का पर्व है, बल्कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का भी अवसर है। रोहित खटवानी ने कहा कि दिवाली का यह महोत्सव आने वाले दिनों में बाजारों की चमक और व्यापारिक गतिविधियों में अभूतपूर्व वृद्धि का संकेत दे रहा है।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)