
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में भूचाल मचाने वाली खबर सामने आई है. 2003 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी, जो वर्तमान में आईजी रैंक पर हैं, पर यौन उत्पीडऩ के गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाए हैं, जिन्होंने दावा किया कि डांगी ने पिछले 7 साल से उन्हें शारीरिक शोषण का शिकार बनाया. महिला ने 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी सहित उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी, जिसके बाद प्रारंभिक जांच शुरू हो गईं। पीडि़ता ने शिकायत में कहा, 2017 में रतनलाल डांगी से उसकी मुलाकात हुई थी, तब वह वह कोरबा एसपी थे. आरोप लगाया कि आईजी बनने के बाद डांगी ने कथित रूप से परेशान करना शुरू कर दिया. बिलासपुर आईजी रहते हुए उत्पीडऩ का सिलसिला बढ़ गया. महिला की शिकायत के अनुसार, डांगी उन्हें अपने बंगले पर बुलाते थे और शोषण करते थे. महिला ने यह भी दावा किया कि उसके पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं. वहीं, डीजीपी ने मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश जारी कर दिए है।
डांगी ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
सूत्रों के अनुसार, डांगी ने महिला की शिकायत से पहले ही अक्टूबर के पहले सप्ताह में डीजीपी को एक गुप्त पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. डांगी ने सफाई में पत्र में दावा किया कि महिला उनके खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है. यह सब ब्लैकमेल का हिस्सा है.
कौन हैं रतनलाल डांगी?
ढ्ढक्कस् रतनलाल डांगी छत्तीसगढ़ के 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर जैसे जिलों में एसपी रह चुके हैं, जबकि सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज में आईजी पद पर भी कार्य कर चुके हैं. वर्तमान में वे चंद्रखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में निदेशक के रूप में पदस्थ है।
दीपावली के बाद रात 3 बजे से 2 हजार से अधिक सफाई सैनिक सड़कों पर उतरे
Author: Jai Lok







