जबलपुर, (जयलोक)
नगर निगम जबलपुर ने ऐसी कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की शुरूआत कर दी है। इस कार्रवाही के अंतर्गत आज शहर के दो नामी कोचिंग संस्थानों आकाश और मोमेंटम कोचिंग को सील कर दिया है। कोचिंग संस्थानों में कहीं बेसमेंट में कोचिंग चल रही थी तो कहीं कोचिंग संस्थानों में पार्किंग की सुविधाएं नहीं थी।
दिल्ली के हादसे से शिक्षा लेते हुए मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों को निर्देश प्रदान किये थे कि सभी व्यवसायिक, शैक्षणिक एवं चिकित्सीय प्रतिष्ठानों की जांच की जाये और यदि बेसमेंट में पार्किंग की जगह कोई अन्य उपयोग होते हुए पाया जाता है तो ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नगर निगम जबलपुर द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में शुरू की गई इस कार्रवाही के तहत आज दो कोचिंग संस्थानों को सील किया गया।
कार्रवाई के संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, सहायक यंत्री मनीष तड़से एवं फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर ने बताया कि उक्त संस्थानों के द्वारा बेसमेंट में पार्किंग की जगह अन्य व्यवसायिक गतिविधियाँ की जा रही थी, जिसके कारण सभी के बेसमेंट एरिया को सुरक्षा की दृष्टि से सील करने की कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि निगम सीमा अंतर्गत संचालित बेसमेंट के पार्किंग क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को सील करने की कार्यवाही शुरू की गई है।
इन दो कोचिंग संस्थानों में पहुँची टीम
आज नगर निगम की टीम ने मदन महल थाने केे सामने आकाश और मोमेंटम कोचिंग में कार्रवाही की है। टीम को कोचिंग सेंटर में कुछ अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की और कई लोगों से पूछताछ की। इस कार्यवाही के दौरान कोचिंग सेंटर के संचालक और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के छात्रों और उनके अभिभावकों से भी जानकारी एकत्रित की है।
लगी थी क्लास
टीम जब दोनों कोचिंग सस्थान पहुँची तो यहां रोज की तरह क्लास लगी हुई थीं। जिसके कारण पहले नगर-निगम अफसरों ने कोचिंग संस्थान से क्लास समाप्त कराई और बच्चों को बाहर निकालने के बाद कोचिंग संस्थान को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि यहां बेसमेंट की जगह में पार्किंग की बजाय क्लास लगाई जा रही थी। कार्रवाई के पहले नगर-निगम द्वारा पूर्व में दिए गए नोटिस आदि का भी हवाला दिया गया। जिसके कारण कोचिंग संस्थान प्रबंधन नगर-निगम पर कार्रवाई रोकने मिन्नतें करता रहा। इसके बाद नगर निगम की टीम मोमेंटम नाम से चल रही कोचिंग संस्थान पहुँची। यहां पर पार्किंग नहीं मिलने और यहां-वहां सडक़ पर वाहन खड़े करा कर भीतर बच्चों की क्लास लगाई गई थी।
बेसमेंट में चल रहीं मैकेनिक दुकानों को किया सील
विजयनगर में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बिल्डिंग के नीचे बेसमेंट में चल रही गाड़ी मैकेनिक की दुकानों को सील कर दिया है। इसके साथ ही, एक और बिल्डिंग में एचडीएफसी बैंक के नीचे के बेसमेंट में भी अनियमितताएं पाई गईं। जब नगर निगम के अधिकारियों ने जांच की, तो उन्होंने देखा कि वहां पर बेसमेंट में पार्किग के बजाय अन्य कार्य चल रहा था। नगर निगम की इस कार्रवाई से इलाके में हडक़ंप मच गया है।