जबलपुर (जय लोक)। कल करमचंद चौक के मार्केट में भीषण अग्निकांड हो गया, इस अग्निकांड में आग बुझाने वाले नगर निगम के फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी तत्परता दिखाई।
मौके पर उपस्थित यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष भाजपा नेता जमा खान ने फायर ब्रिगेड कार्यालय में पहुँचकर आग बुझाने वाले कर्मचारियों का पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने आग को बड़ी तत्परता से बढऩे से रोक लिया। जबकि इस मार्केट में ऊपर नीचे मिलाकर करीब 100 दुकान है। लेकिन इस आग को उन्होंने पहली मंजिल तक ही सीमित रखा। आग बुझाने वालों की जांबाजी और उनके द्वारा दिखाए गए जज्बे का सम्मान करते हुए जमा खान ने मिठाई भी खिलाई। जमा खान द्वारा किए गए इस स्वागत से फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अभीभूत हो गए। और उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब उनके आग बुझाने के काम को किसी ने सराहा और उनका स्वागत किया। वरना वे तो मार-पीट और गालियां खाने के शिकार हो जाते हैं।
कर्नाटक को वाटरशेड स्कीम के लिए 97 करोड़ का अतिरिक्त फंड और आवास किए आवंटित
