हनुमान जयंती के दूसरे दिन भी हो रहे हवन पूजन और भंडारे
जबलपुर (जयलोक)। श्री राम भक्त मारूति नंदन अंजनी पुत्र महाबली वीर हनुमान की जन्मोत्सव शनिवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ यहां मनाई गई। नगर के हनुमान मंदिरों में हवन पूजन महाआरती और भंडारों के आयोजनों की धूम रही। कई स्थानों से संकट मोचन कृपा निधान के शोभायात्रा भी निकाली गई। दिन भर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह हनुमत जागरण और आर्केस्ट्रा के प्रोग्राम हुए और भंडारे के प्रसाद का वितरण देर रात तक चलता रहा। वहीं आज हनुमान जयंती के दूसरे दिन भी धार्मिक माहौल बना हुआ है। अनेक मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारे लगी हुई हैं। मंदिर के पट खुलने के पहले ही श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। मंदिरों में हनुमान चालीसा का सबसे प्रभावी और लोगों की मनोकामनाएं पूरी करने और भय को दूर और संकट को हरने वाले मंत्र ‘‘संकट कटै मिटै सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलवीरा, बल, बुद्धि, विद्या, देहु मोहै, हरेऊ क्लेश विकारा’’, हर श्रद्धालु के श्रीमुख से उच्चारित हो रहा है।
आज हनुमान जयंती के दूसरे दिन भी कहीं कहीं अखंड रामायाण पाठ का आयोजन चल रहा है। जिसकी समाप्ती के बाद भंडारे का आयोजन होगा। आज भी कई जगहों पर हवन पूजन हो रहा है। जिन जगहों पर कल हनुमान जयंती के मौके पर अखंड रामायण का पाठ शुरू हुआ था वह आज पूरा हो जाएगा और उसके बाद भंडारे का आयोजन होगा।
श्री रामलला मंदिर गौरीघाट में तो श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही। यहां द्वापर युग की सिद्ध बाल हनुमान प्रतिमा को गर्भगृह से बाहर निकालकर पूजा पंडाल में स्थापित किया गया था। हनुमान चालीसा, महाआरती और भंडारे के आयोजन से यहां सवा लाख नारियलों का हवन किया गया। इसी तरह रानीताल गेट नं. 2 के पास स्वयंसिद्ध हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी श्री बाल हनुमान मंदिर लेबर चौक, बड़े महावीर बड़ा फुहारा, छोटे महावीर कोतवाली, श्री नटबाबा मंदिर मोची कुंआ गढ़ाफाटक, श्री हनुमान मंदिर नौदराब्रिज, श्री कटरा वाले महावीर स्वामी मिलोनीगंज, श्री हनुमान मंदिर अधारताल, श्री हनुमान मंदिर दमोहनाका, पंचमुखी हनुमान मंदिर स्नेह नगर में सुन्दरकाण्ड अखण्ड रामायण पाठ के बाद भंडारे के आयोजन किये गये। रानीताल चौक हनुमान मंदिर में श्री बजरंग मठ सूपाताल में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाई गई। विगत वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धा और आस्था का सैलाब बढ़ता जा रहा है।
भंडारी बाबा मंदिर में आज भंडारा
इसी कड़ी में आज दीक्षितपुरा स्थित भंडारी बाबा मंदिर में पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है। वहीं दिन में यहां भजन कीर्तन का माहौल बना रहा। शाम 6 बज से भंडारे का आयोजन शुरू होगा। भंडारी बाज मंदिर में इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।
