Download Our App

Home » जीवन शैली » आज से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव आज मालिनी अवस्थी का गायन , कल हरिहरन देंगे प्रस्तुति

आज से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव आज मालिनी अवस्थी का गायन , कल हरिहरन देंगे प्रस्तुति

जबलपुर (जयलोक)
संगमरमरी वादियों के दुनिया भर में मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में आज मंगलवार से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव की शुरूआत होगी। जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जा रहे इस महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण सुप्रसिध्द पाश्र्व गायिका मालिनी अवस्थी का गायन होगा। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार 16 अक्टूबर को प्रख्यात पाश्र्व गायिका मुंबई के हरिहरन की मधुर आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी।
आज पाश्र्व गायिका मालिनी अवस्थी की गुंजेगी आवाज- नर्मदा महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण प्रख्यात पाश्र्व गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा प्रस्तुत गायन होगा। महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 7 बजे माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से शुरू होगी। पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी होंगे। सांसद  आशीष दुबे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विधायक नीरज सिंह, अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, लखन घनघोरिया एवं संतोष वरकडे तथा भेड़ाघाट नगर परिषद के अध्यक्ष चतुर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। नर्मदा महोत्सव के पहले दिन के सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुआत शाम 7 बजे मां नर्मदा पूजन के पूजन से होगी। शाम 7.15 बजे अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्जवलन होगा। धुआँधार जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 7.30 बजे जबलपुर की  नेहा विश्वकर्मा एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका से होगी। शाम 7.45 बजे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के कलाकार लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। रात 8.05 बजे मुंबई के रवि त्रिपाठी द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। नमज़्दा महोत्सव में पहले दिन के सांस्कृतिक संध्या की अंतिम प्रस्तुति में रात 9 बजे सुप्रसिद्ध पाश्र्व गायिका मती मालिनी अवस्थी का गायन होगा।
कल हरिहरन का कार्यक्रम- नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस बुधवार 16 अक्टूबर को शाम 7 बजे नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक आयोजनों के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सदस्य मती सुमित्रा बाल्मीक करेंगी। राज्य सभा सदस्य  विवेक कृष्ण तन्खा, विधायक  नीरज सिंह, विधायक  अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष मती आशा मुकेश गोंटिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं नगर परिषद भेड़ाघाट के अध्यक्ष चतुर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 7.30 बजे संस्कृति कला केंद्र जबलपुर की ओर से सु झील सिंह एवं उनके समूह के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से होगी। शाम 7.45 बजे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के कलाकार लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे पं. मनीष शुक्ला द्वारा गजल गायन होगा तथा रात 9 बजे से प्रख्यात पाश्र्व गायक हरिहरन द्वारा सुगम संगीत एवं गजल गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। नर्मदा महोत्सव के दोनों दिन शरद पूणिज़्मा की चांदनी रात में नौका विहार का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा। इसके साथ ही हर वर्ष की तरह इस बार भी व्यंजन मेला का आयोजन किया जायेगा एवं हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी भी नर्मदा महोत्सव में लगाई जायेगी। नागरिकों की सुविधा को देखते हुये जबलपुर से भेड़ाघाट तक बसों का संचालन भी किया जायेगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » आज से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव आज मालिनी अवस्थी का गायन , कल हरिहरन देंगे प्रस्तुति
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket