नई दिल्ली, भारतीय मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य और सजायाफ्ता आतंकवादी आसिन भटकल ने दिल्ली की एक अदालत से पैरोल की मांग की है। वर्तमान में तिहाड़ जेल में रखा गया हैं। भटकल ने अनुरोध किया है कि उन्हें अपनी बीमार मां के पास जाने की अनुमति दी जाए, जिन्होंने हाल ही में हृदय सर्जरी करवाई है। अदालत ने मामले की सुनवाई कल, 24 सितंबर को निर्धारित की है, क्योंकि दिल्ली पुलिस की विशेष सेल आज इस अनुरोध पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल नहीं कर सकी। भटकल का यह अनुरोध एक संवेदनशील मुद्दा है, जिसमें परिवार की जरूरतों और उसके पूर्व अपराधों के बीच संतुलन बनाने की चुनौती है। अदालत अब इस मामले पर सुनवाई कर यह तय करेगी कि क्या उसे पैरोल पर रिहा किया जा सकता है या नहीं। भटकल की मां की स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मामले की सुनवाई पर सभी की नजरें होंगी।