Download Our App

Home » दुनिया » आप नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर सीबीआई का छापा

आप नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर सीबीआई का छापा

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गुरुवार सुबह आप नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि यह तलाशी एजेंसी द्वारा दर्ज एफसीआरए (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) के कथित उल्लंघन के मामले से संबंधित है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दावा किया कि पिछले गुजरात चुनाव के दौरान भी यही हुआ था, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप के नेताओं को गिरफ्तार किया था। पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट किया, पिछले गुजरात चुनावों के कारण, भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था और अब जब दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी मिली है तो आज सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारा है। आप के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक ने कहा कि सीबीआई ने दुर्गेश पाठक के आवास पर छापा तब मारा जब उन्हें गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि छापेमारी से संकेत मिलता है कि भाजपा आप को राज्य में बढ़ते खतरे के रूप में देखती है। पाठक ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘गुजरात चुनाव 2027 के लिए सह-प्रभारी नामित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर आज सुबह सीबीआई की छापेमारी एक जोरदार संदेश देती है कि भाजपा स्पष्ट रूप से आप को गुजरात में बढ़ते खतरे के रूप में देखती है और इसके बढ़ते प्रभाव से घबरा गई है।

 

पश्चिम बंगाल के दो युवकों ने की शहर में ठगी, नये मोहल्ले से पकड़े गए ठग

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » आप नेता दुर्गेश पाठक के आवास पर सीबीआई का छापा
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket