Download Our App

Home » जीवन शैली » आयुर्वेद भारत की अमूल्य धरोहर एवं संपदा-राकेश सिंह, जिज्ञासा जोनल कांफ्रेंस एवं राज्य आरोग्य मेले में शामिल हुए 12 सौ से अधिक प्रतिनिधि

आयुर्वेद भारत की अमूल्य धरोहर एवं संपदा-राकेश सिंह, जिज्ञासा जोनल कांफ्रेंस एवं राज्य आरोग्य मेले में शामिल हुए 12 सौ से अधिक प्रतिनिधि

जबलपुर (जयलोक)। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिज्ञासा आयाम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन एवं राज्य आरोग्य मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत विधि से दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गान के साथ किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, भारतीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. मेहरा, महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवार, जिज्ञासा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आदर्श रावत, प्रदेश मंत्री माखन शर्मा एवं जिज्ञासा की राष्ट्रीय सह-संयोजिका सुश्री शांभवी शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा की आयुर्वेद भारत की अमूल्य धरोहर एवं संपदा है। यह केवल चिकित्सा पद्धति ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

उन्होंने विद्यार्थी परिषद के इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जिज्ञासा आयाम द्वारा आयोजित यह सम्मेलन और आरोग्य मेला वास्तव में आयुर्वेद का महाकुंभ है, जहाँ विद्या, सेवा और शोध का संगम देखने को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी परिषद् सदैव राष्ट्रहित और समाजहित में कार्य करती रही है। यह सम्मेलन निश्चित रूप से युवाओं को नई दिशा प्रदान करेगा और समाज में भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा।

डॉ. बीएल मेहरा ने कहा की जिज्ञासा आयाम विद्यार्थी परिषद् की वह विशेष पहल है, जिसके माध्यम से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में शोध, संवाद और सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध कराया जाता है।
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री माखन शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद भारत की अमूल्य धरोहर है और इसके माध्यम से ही भारत पुन: विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर होगा। सम्मेलन एवं आरोग्य मेले के जरिए छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु कार्य करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, संकाय सदस्य एवं अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन के आगामी सत्रों में विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएँ, संगोष्ठियाँ एवं शोधपत्र प्रस्तुतिकरण भी हो रहे हैं। यह तीन दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन एवं राज्य आरोग्य मेला जबलपुर महानगर के लिए गौरव का विषय है, जिसमें न केवल प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों से भी प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

 

दर्ज करें कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर, 20 सालों तक क्यों नहीं हुई कार्यवाही

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » आयुर्वेद भारत की अमूल्य धरोहर एवं संपदा-राकेश सिंह, जिज्ञासा जोनल कांफ्रेंस एवं राज्य आरोग्य मेले में शामिल हुए 12 सौ से अधिक प्रतिनिधि
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket