कहा शादी का झाँसा देकर दस सालों तक बनाए संबंध
जबलपुर (जयलोक)। एक पुलिसकर्मी ने शादी काझांसा देकर दस सालों तक एक महिला से शारीरिक संबंध बनाए। बात उस वक्त बिगड़ गई जब पुलिसकर्मी ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली। यह बात जब उसकी प्रेमिका को पता चली तो वह शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुँची। जहाँ आरक्षक के खिलाफा धोखाधड़ी की शिकायत की।मंगलवार को जबलपुर एसपी कार्यालय में एक युवती ने पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक अजय साकेत के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि 10 साल की दोस्ती और शादी का झांसा देकर आरक्षक ने उसके साथ संबंध बनाए। बाद में नोटरी के माध्यम से शादी कर कुछ समय तक साथ भी रहा, लेकिन फिर दूसरी महिला से चोरी-छिपे शादी कर ली। रीवा जिले की बैकुंठपुर निवासी 26 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी और अजय साकेत की दोस्ती 10 साल पहले सरकारी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी। अजय की 2019 में पुलिस में नौकरी लगने के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इसी दौरान, अजय ने नोटरी के माध्यम से शादी कर युवती को अपने सरकारी क्वार्टर में कुछ दिन साथ रखा, लेकिन बाद में उसने संपर्क बंद कर दिया। आरक्षक ने हाईकोर्ट में युवती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का आवेदन देकर जमानत ली, लेकिन मई 202& में सतना निवासी एक अन्य महिला से शादी कर ली। इस बात का पता चलने पर पीडि़ता ने फिर शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत पर अब जबलपुर एसपी ने डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।