युवती का परिवार पहुंचा सिहोरा थाने
जबलपुर (जयलोक)। सिहोरा थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा मचाया। मामला हिंदू युवती और गैर हिंदू युवक के प्रेम प्रसंग को लेकर था। जिस पर हिंदूवादी संगठनों ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया। वहीं इंदौर में रहने वाली युवती के पिता भी सिहोरा थाने पहुँचे और आरोपी युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। इंदौर से सिहोरा पहुँचे युवक-युवती को आखिरी बार शनिवार को देखा गया था। जिसके बाद से दोनों लापता हैं, युवक की ओर से कलेक्टर कार्यालय में विवाह के पंजीयन का आवेदन दिया गया था। युवती के पिता का आरोप है कि युवक शातिराना तरीके से उसकी बेटी के साथ शादी करना चाहता है। इसलिए वह कहीं छुपा हुआ है।
यह है मामला- इंदौर की 27 वर्षीय हिंदू युवती को सिहोरा में रहने वाला 29 वर्षीय गैर हिंदू युवक भगाकर जबलपुर ले आया। युवक हसनैन अंसारी ने जबलपुर कलेक्ट्रेट में 12 नवंबर को शादी के लिए आवेदन दिया था। दोनों इंदौर की एक टेलिकॉम कंपनी में साथ में काम करते थे और एक दूसरे को तीन सालों से जानते थे। 15 अक्टूबर को युवती अचानक लापता हो गई उसका मोबाइल भी बंद हो गया और अगले दिन उसके परिवार को एक पत्र मिला, जिसमें उसने युवक से शादी करने की जानकारी दी। जिसके बाद युवती के परिवार वालों ने इंदौर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती के परिवार वाले व इंदौर पुलिस सिहोरा थाने पहुँची। जिसके बाद युवक हसनैन के परिवार वालों को बुलाया गया तो पता चला कि आखिरी बार शनिवार सुबह जबलपुर में होने की बात कह रहा था, लेकिन अब उनका कोई पता नहीं है।
हिंदू संगठनों ने किया थाने में हंगामा- हिंदू युवती और गैर हिंदू युवक के शादी की भनक लगते ही हिंदूवादी संगठन सिहोरा थाने पहुँच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने युवक पर आरोप लगाया कि युवक लव जेहाद के तहत युवती से शादी करना चाहता है। वहीं युवती के पिता ने भी आरोप लगाया कि उसकी बेटी को बहला फुसलाकर उसका धर्मान्तरण कराया जा रहा है। युवती के पिता ने कलेक्टर से की शिकायत- युवती के पिता ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को आवेदन देकर शादी को ना कराने का आग्रह किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हसनैन ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण किया है और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है। पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है।
