
तेहरान में बड़ा हमला करेंगे, सुबह ट्रम्प ने कहा था- प्लीज सीजफायर न तोड़ें-इजराइल
तेहरान/तेल अवीव । इजराइल के सीजफायर मानने के बावजूद ईरान ने हमला कर दिया है। इजराइली सेना ने आज मंगलवार दोपहर इसकी जानकारी दी। इसके चलते उत्तरी इजराइल में सायरन बज रहे हैं। ईरान की तरफ से हमला शुरू होने के बाद इजराइली रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ईरान के हमले जारी रहे तो इजराइल चुप नहीं बैठेगा। तेहरान के बीचों-बीच सरकार के ठिकानों पर हमले किए जाएंगे। इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले रोकने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना का मकसद पूरा हो चुका है। यह फैसला उस वक्त आया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों से युद्ध रोकने की अपील की थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने जंग के 12वें दिन सीजफायर का ऐलान किया और कहा कि यह अगले 6 घंटे में लागू हो जाएगा। तय समय पूरा होने पर उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।

ईरान ने 6 बार इजराइल पर हमला किया
ट्रम्प के सीजफायर के ऐलान के बाद से ईरान के विदेश मंत्री ने इसे खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि इजराइल के साथ अभी कोई अंतिम युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है। अगर इजराइल, हमले रोक देता है, तो ईरान भी हमले नहीं करेगा। कुछ ही देर बाद ईरान ने इजराइल पर 6 बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में इमारत पर गिरी। मेडिकल टीम ने बताया कि हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं।
अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलें दागीं
ट्रम्प के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही ईरान ने कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 19 मिसाइलें दागीं थीं। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ईरान ने हमले से पहले ही इसके बारे में अलर्ट जारी कर दिया था।

ईरान में हमला करने की खुली छूट
ईरान के फिर से मिसाइल हमला करने के बाद इजराइली सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है। इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज ने कहा, मैंने सेना को आदेश दिया है कि ईरान द्वारा युद्धविराम के उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया जाए। इसके तहत तेहरान के बीचों-बीच ईरानी सरकार के ठिकानों पर जोरदार हमले किए जाएंगे।
तानाशाहों की धमकियों से नहीं डरते-खामेनेई
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ईरानी लोगों ने दिखा दिया है कि उन्हें तानाशाहों की धमकियों का कोई डर नहीं है। ईरानी लोग कभी भी सरेंडर नहीं करेंगे।
सीजफायर के ऐलान के बाद इजराइल की चुप्पी
ट्रम्प के सीजफायर के ऐलान के बाद इजराइल ने चुप्पी साध रखी है। इस पूरे मामले पर न तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और न ही किसी अन्य सीनियर इजराइली अधिकारी की ओर से कोई औपचारिक या सार्वजनिक बयान दिया गया है। इसलिए सीजफायर को लेकर लेकर स्थिति अभी भी अनिश्चित बनी हुई है। जानकारी अनुसार एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर तब तक लागू रहेगा जब तक दोनों पक्ष इसका पालन करते हैं। अधिकारी ने कहा, ट्रम्प ने सीजफायर की घोषणा की है। अगर सभी पक्ष इसका पालन करते हैं, तो यह जारी रहेगा।
ईरान के कई बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर तबाह किए
इजराइली सेना ने ईरान के कई बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चर को तबाह करने का दावा किया है। ढ्ढष्ठस्न ने एक पोस्ट में बताया है कि पिछले कुछ घंटों में वायुसेना ने पश्चिमी ईरान में कई बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चरों पर हवाई हमला कर तबाह किया है। ये लॉन्चर इजराइल पर आज सुबह किए गए हमलों के लिए तैयार किए गए थे।
अब से सीजफायर लागू, इसे न तोड़ें-ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से सीजफायर को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा- अभी से सीजफायर लागू होता है। कृपया इसे न तोड़ें।
शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

Author: Jai Lok
