
जबलपुर (जयलोक)। इनरव्हील क्लब ऑफ जबलपुर पिंक सफायर का पांचवां स्थापना दिवस समारोह गत दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर समाजसेवा का संकल्प लेकर एक जरूरतमंद को साइकिल देकर एक छात्रा की स्कूल फीस संस्था की ओर से जमा की गई। साथ ही एक नेत्रहीन बालिका के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भी निर्णय लिया गया।
होटल कृष्णा में यह समारोह जिला आईएसओ डॉ. प्रज्ञा मोहिले के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष शीतल चक्रवर्ती, सचिव हीर शिवराज और उनकी टीम का परिचय कराया गया।
समारोह में पूर्व अध्यक्ष कमलजीत रेखी, पीडीसी राज रूपराह, मनीषा श्रीवास्तव और मीरा दाहिया जी उपाध्यक्ष डॉ. मीता आशीष शाह, कोषाध्यक्ष रश्मि मलैया, संयुक्त सचिव विजेता वलेचा, आईएसओ श्रद्धा शिवहरे, स्वाति अग्रवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण और पदाधिकारीओं का परिचय और संगठन के उद्देशों के बारे में चर्चा हुई।

जनसुनवाई में आए शख्स ने पहले कागज दिये फिर सीएम रेखा गुप्ता को मारा थप्पड़
Author: Jai Lok







