Download Our App

Home » दुनिया » उज्जैन के दताना में एयरपोर्ट बनाने हेतु एएआई से करार होगा

उज्जैन के दताना में एयरपोर्ट बनाने हेतु एएआई से करार होगा

भोपाल। मप्र सरकार के एविएशन डिपार्टमेंट ने उज्जैन के दाताना में एयरपोर्ट बनाने हेतु केंद्र सरकार के एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इण्डिया से करार करेगी। यह करार मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में होगा। इसमें एएआई के चेयरमेन भी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने उज्जैन को क्षेत्रीय उड़ान सम्पर्कता योजना में शामिल कर लिया है तथा इसके तहत केंद्र का एएआई वहां हवाई पट्टी का विस्तार करेगा और यात्रियों के लिये एयरपोर्ट बनायेगा। मप्र सरकार करार के तहत एएआई को हवाई पट्टी के विस्तार में लगने वाली अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करायेगा जिसके लिये वह उज्जैन कलेक्टर के माध्यम से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही करायेगा। हवाई पट्टी के विस्तार और एयरपोर्ट बनाने का व्यय एएआई ही वहन करेगी। एएआई वर्ष 2027 के अंत तक एयर एयरपोर्ट तैयार कर देगा जो वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ में उपयोगी होगा।
Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » उज्जैन के दताना में एयरपोर्ट बनाने हेतु एएआई से करार होगा
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket