Download Our App

Home » जीवन शैली » उल्लास 2025: आनंद और समावेशन के साथ हुआ भव्य शुभारंभ

उल्लास 2025: आनंद और समावेशन के साथ हुआ भव्य शुभारंभ

जबलपुर, (जयलोक)। बहुप्रतीक्षित उल्लास 2025 की शुरुआत 5 मार्च को एक प्रेरणादायक रैली के साथ हुई, जिसमें मध्यप्रदेश के 29 संस्थानों से आए 600 से अधिक दिव्यांग बच्चे, शिक्षक एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शहीद पार्क में हुए भव्य उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।वहीं इस कार्यक्रम में नव ज्योति स्पेशल स्कूल रिमझा के 22 दिव्यांग बच्चे विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य लघु नाटिका एवं विभिन स्पोट्र्स प्रतियोगिता दौड़, रिले रेस, पॉट पुट, गोला फेक, सॉफ्ट बॉल आदि में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये। इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के बच्चों ने 10 स्वण पदक, 168 रजत पदक एवं 61 कांस्य पदक हासिल किए। बच्चों की मेहनत, समर्पण और प्रतिभा ने सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि महापौर, मुकेश तटवाल विशिष्ट अतिथि श्रीमती कलावती, यादव सभापति, उज्जैन नगर निगम एवं अध्यक्षीय अतिथि बिशप डॉ. सेबास्टियन वडक्केल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें उत्साहवर्धक शुभकामनाएं दीं।इस प्रतियोगिताओं के माध्यम से नव ज्योति स्पेशल स्कूल रिमझा के छात्रों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि दिव्यांग बच्चे भी अपनी मेहनत से बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।
बच्चों की इस मेहनत में सिस्टर शांति, शिक्षिका शोभा माखीजा,निशा इक्का का भी सहयोग रहा। दोनों ने बच्चों का उचित मार्गदर्शन किया।

 

 

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » उल्लास 2025: आनंद और समावेशन के साथ हुआ भव्य शुभारंभ
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket