जबलपुर (जयलोक)। शहर में संचालित स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। शहर में स्पा सेंटरों पर पड़ रहे छापे इस बात का उदाहरण है कि शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। हाल ही में बिलहरी स्थित रेडिएस मसाज पार्लर पर छापे की कार्रवाही की गई है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को पहले ही सूचना दी थी कि इस पार्लर में सुबह से देर रात तक संदिग्ध गतिविधियां होती रहती हैं।
दस्तावेजों की हो रही जाँच
थाना प्रभारी ने पार्लर संचालक को आवश्यक दस्तावेज़ों की जाँच के लिए थाने बुलाया है। दस्तावेजों की जाँच के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी। फिलहाल तो स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों से पूछताछ की जा रही है।
विजयनगर में भी हुई थी कार्रवाई
हाल ही में विजयनगर पुलिस ने शिवनगर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था, जहां से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। उनके कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में युवतियां पाई गई थीं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था।
दो हजार रूपये में चल रही अनैतिक गतिविधियाँ
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि यहां मसाज के नाम पर 2,000 रुपये में पैकेज ऑफर किया जाता था, जिसके तहत अन्य अनैतिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाती थीं।
बाहर से बुलाई जाती हैं युवतियाँ
खास बात यह है कि स्पा सेंटर की अवैध गतिविधियों के लिए शहर के बाहर से युवतियों को बुलाया जाता है। इनमें अधिकांश वे युवतियाँ हैं जिन्हें काम का झांसा देकर इस यह काम करवाया जा रहा है।
