जबलपुर (जयलोक)
शहर और देहात थाना पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाशों की आज थाना परिसर में परेड कराई। इस दौरान निगरानीशुद नामजद बदमाशा का मोबाईल नम्बर, उनका पता, गुजर बसर करने का तरीका सहित अन्य जानकारियाँ ली गईं। जिसके बाद थाना प्रभारियों द्वारा सभी बदमाशों को कहा कि किसी भी वारदात को अंजाम दिया या किसी वारदात में संलिप्त पाए गए तो बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारियों ने हिदायत दी कि छोटे मोटे विवाद में भी कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने बदमाशों से शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए।
पुलिस ने कल रात से ही ऐसे बदमाशों को पकडक़र थाने लाने लाया या फोन करके थाने में उपस्थित होने की सूचना दी जो कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जिसके बाद आज सुबह शहर व देहात के थानों में सैंकड़ों बदमाश पहुँच गए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि जो भी बदमाश बुलाए जाने पर थाने नहीं आएगा उसे पकडक़र पुलिस थाना लेकर आएगी। सूत्रों के अनुसार गुंडे बदमाशों के रिकार्ड अपडेट करने के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था। ताकि सभी बदमाशों की पूरी कुंडली पुलिस के पास रह सके और समय पर पुलिस उनके घरों तक पहुँच सके। इसके अलावा जो भी गुंडा बदमाश अपराधों में लिप्त पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाही भी की जा रही है।
नए पुलिस कर्मियों ने
बदमाशों को थाने बुलाने का एक उद्देश्य यह भी था कि शहर के बाहर से आए नए पुलिसकर्मी इन बदमाशों को देख लें ताकि वारदात के बाद समय रहते इन्हें पकड़ा जा सके। साथ ही अगर कोई बदमाश दूसरे स्थान पर रहने लगा है तो इसकी सूचना उस थाने की पुलिस तक पहुँच सके।
इनका कहना है
आज सभी थानों में गुंडे बदमाशों को बुलाकर रिकार्ड अपडेट कराया गया है ताकि पुलिस के पास इनकी जानकारी उपलब्ध हों, साथ ही बाहर से आए नए पुलिसकर्मी भी इन बदमाशों को देख लें ताकि समय रहते इनको पकड़ा जा सके।
समर वर्मा, एएसपी
