Download Our App

Home » जबलपुर » एक लाख से अधिक स्थान पर हिंदू सम्मेलन होंगे, घर-घर होगी संघ की दस्तक, बैठक में पंच परिवर्तन के साथ ही सामाजिक चिंतन के सभी विषय शामिल हो

एक लाख से अधिक स्थान पर हिंदू सम्मेलन होंगे, घर-घर होगी संघ की दस्तक, बैठक में पंच परिवर्तन के साथ ही सामाजिक चिंतन के सभी विषय शामिल हो

परितोष वर्मा/ जबलपुर (जयलोक) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक महाकौशल के जबलपुर जिले में आयोजित की गई है। इस बैठक संघ के शताब्दी वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए कई महत्वपूर्ण विषय और कार्यक्रम को वृहद रूप देकर उन पर विस्तृत चर्चा करना मुख्य लक्ष्य रखा गया है। इसी कार्यक्रम के तहत यह निर्णय भी लिया गया है कि आगामी समय में आरएसएस स्थानीय लोगों की समितियों के साथ मिलकर बस्ती और मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित करेगी।
इन हिंदू सम्मेलनों की अनुमानित संख्या 1 लाख की तकरीबन होगी। इन सम्मेलन में विशेष कर कुटुंब प्रबंधन के अंतर्गत हिंदू संस्कृति को जीवित रखना परिवारों के आचरण के साथ राष्ट्र प्रेम आदि विषयों पर चर्चा कर स्थानीय जनों के साथ परामर्श किया जाएगा। इसके अलावा पूरे देश भर में आरएसएस के कार्यकर्ता गांव शहर सभी जगह घर-घर दस्तक देंगे एवं संघ की गतिविधियों और कार्यों ,उद्देश्यों के बारे में जानकारी देंगे। वितरण के लिए कुछ साहित्य सामग्री भी तैयार की गई है। आज अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कार्यकारिणी बैठक में शामिल विषयों सहित अन्य जानकारियां दीं।अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत, सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले,  सहकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल,  मुकुंद अरुण कुमार, राम दत्त चक्रधर आलोक कुमार अतुल लिमये का आगमन पहले ही हो चुका है।आगामी 30, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की  बैठक आयोजित होगी । इस बैठक में 40 प्रांत के प्रचारकों के अलावा अनुवांशिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।  बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा होगी। घर घर जाने का अभियान कुछ प्रांत में 25 से 40 दिन तक चलेगा। इसकी रूपरेखा को विस्तार दिया जा रहा है। कुछ प्रदेशों में यह कार्य शुरू हो चुका है। हिंदू सम्मेलन के अलावा प्रमुख नागरिक गोष्ठी और युवाओं के लिए भी निर्धारित किए गए विशेष कार्यक्रमों के संबंध में बैठक में विस्तृत चर्चा होगी।बैठक में एक मुख्य विषय पंच परिवर्तन का शामिल किया गया है। इसके साथ ही हर वह सामाजिक चिंतन के विषय बैठक में शामिल किए गए हैं जो प्रासंगिक हैं और वर्तमान स्थिति के ज्वलंत विषय हैं।पंच परिवर्तन का कार्यक्रम लंबा चलने वाला कार्यक्रम है और इसमें जो पांच विषय दिए गए हैं उनमें समाज और संगठन के विभिन्न स्तरों पर व्यापक परिवर्तन लाना, व्यक्ति परिवार और वातावरण के आयाम में सुधार संवर्धन पर विशेष बल देना, अपनी मातृभूमि और देश प्रेम के प्रति भाव को और अधिक मजबूत करना। परिवारों में भी मजबूत संबंधों का और आचरण का निर्वहन हो इसका चिंतन कर इस विषय पर अधिक से अधिक कार्य करना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के अनुसार परिवारों की मजबूती से समाज मजबूत होगा और समाज की मजबूती से राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी।  घर घर जाने का अभियान गांव से लेकर शहर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जाएगा। इसके साथ ही विशेष तौर पर ऐसी छोटी बड़ी सामाजिक संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं से भी संपर्क किया जाएगा जो पृथक तरीके से समाज में अच्छा कार्य कर रहे हैं। मातृशक्ति के प्रति संवेदनाओं को और प्रबल करते हुए महिला संगठनों से भी संपर्क कर उन्हें सहभागी बनाया जाएगा।

मोहन भागवत के देश भर में होंगे दौरे

आने वाले समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में देश के बड़े शहरों सहित कई स्थानों पर सार्वजनिक कार्यक्रम निर्धारित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में वह बेंगलुरु,कोलकाता, मुंबई  में संपन्न होने वाले बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  स्वयंसेवकों का मुख्य एजेंडा घर-घर जाकर संपर्क करने के साथ ही समाज के विशिष्ट जनों से संपर्क की तैयार की गई योजना को पूरा करना का होगा।
गुरु तेग बहादुर एवं बिरसा मुंडा जयंती पर होंगे आयोजन- देश प्रेम के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सिख गुरु तेग बहादुर की 350 वीं जयंती पर एवं जनजाति के जननायक बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर संघ के द्वारा वक्तव्य भी जारी किए जाएंगे और उनकी स्मृति में विभिन्न प्रकार के आयोजन भी होंगे।

चुनाव पर चर्चा नहीं करता संघ

एक सवाल के जवाब में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि संघ सामान्यत: चुनाव पर चर्चा नहीं करता। हम सामाजिक जीवन के ऐसे विषयों पर चर्चा करते हैं जिससे समाज को मजबूती मिले राष्ट्र को मजबूती मिले। हमारी प्राथमिकता देश की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा, हिंदू संस्कृति की रक्षा और उसके विस्तार  पर केंद्रित रहती है। हम अपने विरोधियों को या द्वेष रखने वालों को विरोधी नहीं मानते। संघ कार्यक्रम में मातृभूमि को अपनी मातृभूमि मानने वाले हर हिंदू को शामिल कर कार्यक्रमों की रचना की जाती है।

 

मासूमों के शव पहुँचने पर गमगीन हुआ गाँव, आज हुआ दोनों का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई अंतिम बिदाई

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » एक लाख से अधिक स्थान पर हिंदू सम्मेलन होंगे, घर-घर होगी संघ की दस्तक, बैठक में पंच परिवर्तन के साथ ही सामाजिक चिंतन के सभी विषय शामिल हो
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket