जबलपुर (जयलोक)। शातिर जालसाजों ने ऑनलाइन ठगी का एक नया तरीका निकाला है। जिसमें एटीएम में कार्ड लगाते ही धारकों के खातों से रूपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो रहे हैं।
गोराबाजार थाने में विशाल राज मेहरा निवासी धोबीघाट ने लिखित शिकायत की, कि उसके द्वारा एसबीआई चौक विजयनगर स्थित एटीएम से पैसे निकालने हेतु मशीन में एटीएम कार्ड लगाया, जिससे पैसे नहीं निकले एवं एसएमएस के माध्यम से जानकारी भरने हेतु कहा गया जैसे ही डिटेल भरी गई वैसे ही उसके खाते से 49 हजार 998 रूपये निकल गये। उसने स्टेटमेंट चैक किया तो ज्ञात हुआ कि उक्त राशि खाते से निकलने की जानकारी प्राप्त हुयी। लिखित शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ठगी का नया तरीका
ऑनलाइन ठगी का यह नया तरीका है जिसमें एटीएम मशीन में कार्ड लगाते ही रूपये निकलने के बजाय रूपये किसी अन्य खाते में ट्रासंफर हो रहे हैं। खाता धारकों को इस बात का पता उस समय चलता है जब खाते से ट्रांसफर हुए मैसेेज उनके मोबाईल पर पहुँचे रहे हैं।