Download Our App

Home » दुनिया » एमपी के हर बूथ लेवल एजेंट से जुड़ेंगे राहुल गांधी

एमपी के हर बूथ लेवल एजेंट से जुड़ेंगे राहुल गांधी

दिल्ली-भोपाल के कांग्रेस दफ्तरों में बने कनेक्ट सेंटर
भोपाल (जयलोक)। चुनावों में वोटर लिस्ट में गड़बडियों को लेकर राहुल गांधी चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप भी लगा रहे हैं। अगले चुनाव में जीत को लेकर राहुल गांधी कनेक्ट सेंटर के जरिए एमपी के हर बूथ की जानकारी से अपडेट रहेंगे। राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय और भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कनेक्ट सेंटर तैयार कराए हैं। ये कनेक्ट सेंटर एमपी के हर मतदान केन्द्र के बूथ लेवल एजेंट्स से सीधे जुड़े रहेंगे। दिल्ली से बनने वाले हर प्लान की जानकारी कनेक्ट सेंटर के जरिए बीएलओ तक पहुंचेगी। काम की रिपोर्टिंग और मॉनिटरिंग भी कनेक्ट सेंटर के जरिए होगी। राहुल गांधी ने दिल्ली से भोपाल के कनेक्ट सेंटर के लिए एक एक्सपर्ट को तैनात किया है। वॉर रूम से बूथ लेवल पर किए जाने वाले कामों की सबसे अहम कड़ी होगी। कनेक्ट सेंटर में जोन वार डेस्क होंगी। एक जोन में अधिकतम 5 विधानसभाएं शामिल होंगी। हर डेस्क का एक प्रभारी होगा और मैनेजमेंट सहयोग के लिए तीन से पांच सहयोगी भी होंगे। यह कनेक्ट सेंटर मंडलम स्तर से नीचे बूथ स्तर तक सीधे कनेक्ट रहेगा। कम्युनिकेशन डिवीजन: नरेटिव बनाने के लिए यह डिवीजन सबसे अहम होगा। इसमें मीडिया और सोशल मीडिया के डिवीजन शामिल होंगे, जो कंटेंट क्रिएट करने और उसके प्रसार का काम संभालेंगे। इसमें ऐसे लोग शामिल किए जाएंगे, जो सोशल मीडिया मामलों के एक्सपर्ट हों और जिन्हें राजनीति का भी अच्छा ज्ञान हो। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समाचारों की मॉनिटरिंग करने में एक्सपर्ट लोग इसमें शामिल किए जाएंगे। उनमें त्वरित फैसले लेने की क्षमता होनी चाहिए। तेजी के साथ सटीक कंटेंट तैयार करने और उसे नेटवर्क में सर्कुलेट करने में भी एक्सपर्ट लोग इसमें शामिल होंगे। नेशनल वॉर रूम से भेजी गई सामग्री का अनुवाद करने की क्षमता वाले लोग इसमें जोड़े जाएंगे। यह डिवीजन अभियानों और कम्युनिकेशन के लिए जरूरी इनपुट तैयार करने के लिए रिसर्च डिपार्टमेंट के साथ भी काम करेगा।
ऐप पर हर वोटर की जानकारी को वेरिफाई करेंगे
एमपी कांग्रेस ने एक मोबाइल ऐप तैयार कराया है। इस पर एमपी की हर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों की जानकारी और वोटर्स की डिटेल दर्ज होगी। कांग्रेस के 70 हजार बीएलए अपने पोलिंग बूथ के हर वोटर की जानकारी को वेरिफाई करेंगे। बीएलए यह जांचेंगे कि मतदाता जीवित है या नहीं। मृत मतदाताओं के नाम हटवाने और मतदाताओं की जानकारी में यदि कोई गलती है तो निर्धारित फॉर्म भरवाकर उन्हें सुधरवाने का काम करेंगे। बीएलए को अपने बूथ की हर जानकारी आसानी से समझ आ सके, इस हिसाब से ऐप में जानकारी दर्ज कराई जा रही है। हर मतदाता का नाम हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में होगा।
ऐसी होगी कम्युनिकेशन की टीम
इस डिवीजन में एक कम्युनिकेशन हेड के साथ मीडिया और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के एक-एक सदस्य शामिल किए जाएंगे। 5 एक्जीक्यूटिव खबरों की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किए जाएंगे। रणनीतिक कंटेंट बनाने के लिए कंटेंट क्रिएटर, मूवी और ग्राफिक्स एडिटर के साथ कंटेंट को सर्कुलेट करने वाले एक्सपर्ट शामिल किए जाएंगे।
70 हजार बूथों पर बीएलए की नियुक्ति होगी
एमपी में कांग्रेस के 71 संगठनात्मक जिले हैं। 1100 के करीब ब्लॉक और 5 हजार मंडलम कमेटियां हैं। प्रदेश की 230 विधानसभाओं में करीब 70 हजार बूथ हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्षों के बाद अब तेजी से ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर रही है। इसके बाद मंडलम अध्यक्षों की नियुक्ति होगी। 70 हजार मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तर पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त किए जाएंगे। कांग्रेस अपने बूथ लेवल एजेंट्स के साथ ही बीजेपी और दूसरे दलों के बीएलए की जानकारी का रिकॉर्ड भी रखेगी। बीएलए को दिए गए टास्क की भोपाल के कनेक्ट सेंटर से निगरानी होगी। दिल्ली में राहुल गांधी की टीम कनेक्ट सेंटर के जरिए बूथ लेवल की जानकारी जुटाएगी।

 

पत्नी से झगड़ा होने पर बेटे ने पिता को मारी गोली

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » एमपी के हर बूथ लेवल एजेंट से जुड़ेंगे राहुल गांधी
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket