जबलपुर (जयलोक)
त्योहारों के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैदी को लेकर पुलिस कंट्रोल रूप में पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एएसपी, सीएसपी सहित शहरी और ग्रामीण थानों के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा के दौरान एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि किस थाने का थाना प्रभारी कितनी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है यह सब पता है। लेकिन त्योहारी सीजन में आमजन की सुरक्षा बेहद अहम है इसलिए किसी भी प्रकार के विवाद की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाही की जाए। करीब दो घंटे चली इस बैठक में लंबित प्रकरणों, लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्ताी की ओर ध्यान आकर्षित किया गया।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा, अवैध शराब व अन्य नशे का कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने थाना प्रभारियों से अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाही के आदेश दिए। उन्होंने शराब तस्करी रोकने के लिए होटलों, चाय पान की दुकानों पर जाँच के आदेश दिए।
महिला थाना प्रभारी के हांथ में लिपटा साँप
जबलपुर (जयलोक)। शहर के अजाक थाने में पदस्थ महिला इंस्पेक्टर कोसमी राय के साथ शनिवार की शाम को एक अप्रत्याशित घटना घटी। शाम करीब पांच बजे, जब वह घर के किचन में काम कर रही थीं, अचानक ढाई फीट लंबा एक सांप उनके हाथों में लिपट गया। सांप को देखकर उनके होश उड़ गए, लेकिन उन्होंने साहस का परिचय देते हुए सांप को पकडक़र एक पॉलीथिन में बंद किया और अपने पति को सूचित किया। कुछ ही समय में उनके घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को बुलाया गया। दुबे मौके पर पहुंचे और सांप को अपने कब्जे में लेकर उसे तिलवारा के जंगल में छोड़ दिया। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि यह सांप वुल्फ स्नेक था, जो बादामी रंग का और पीली धारी वाला होता है। यह सांप जहरीला नहीं होता, हालांकि गुस्सैल और आक्रामक प्रवृत्ति का होता है। वुल्फ स्नेक, जिसे स्थानीय भाषा में गनैता कहा जाता है, आमतौर पर छिपकलियों और चूहों के बच्चों का शिकार करता है।