Download Our App

Home » जबलपुर » ऐसे करम करोगे तो ‘स्वर्ग’ तो क्या ‘नर्क’ भी नसीब नहीं होगा ‘ट्रंप भैया’ चैतन्य भट्ट

ऐसे करम करोगे तो ‘स्वर्ग’ तो क्या ‘नर्क’ भी नसीब नहीं होगा ‘ट्रंप भैया’ चैतन्य भट्ट

(जय लोक)। एक बड़े अखबार में आज एक खबर आई कि अमेरिका के राष्ट्रपति ‘डोनाल्ड ट्रंप’ को इस बात का संदेह है कि उन्हें दुनिया से जाने के बाद स्वर्ग में जगह नहीं मिल पाएगी, इस पर अमेरिका के ही पूर्व राष्ट्रपति ‘जॉर्ज बुश’ के सलाहकार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ट्रंप भगवान से डील करने के चक्कर में हैं ताकि स्वर्ग में जगह मिल जाए लेकिन वे भूल गए कि वे ना तो ईश्वर को धमका सकते हैं और ना ही उन पर मुकदमा दर्ज कर सकते हैं। स्वर्ग और नरक दोनों इंसानों के कर्मों पर डिपेंड करते हैं, जो अच्छा कर्म करता है तो स्वर्ग जाता है और जो दुनिया भर के लफड़े करता रहता है उसे सीधा नर्क में भेजा जाता है, अब ट्रंप साहब को भी इस बात की तो पूरी जानकारी है कि उनके करम अच्छे नहीं है जिसको देखो उस पर टैरिफ  लगाए पड़े हैं कहीं ‘गाजा पट्टी’ में अपनी सेना भेज कर इजरायल के साथ मिलकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं तो कहीं दूसरे देशों से आए लोगों को हथकड़ी में बांधकर उनके देश वापस भेज रहे हैं, इसके बाद भी अगर वे ये सोचते हैं कि उन्हें स्वर्ग में अप्सराओं के साथ रहने का मौका मिलेगा तो उनसे बड़ा बेवकूफ शायद ही कोई होगा, पहले अपने गऱेबाँ में तो झांको कि हमने जिंदगी भर क्या किया है, किस-किस को अलसेट दी है, किस-किस की आह ली है और उसके बाद रात में सोते समय इस बात विचार करो कि क्या ऐसे कर्मों से स्वर्ग में स्थान मिल सकता है। अपने को तो लगता है कि अगर ईश्वर से गलती हो गई और उसने ट्रंप की स्वर्ग भेज दिया तो ना कहो वे दूसरे लोगों पर जो पहले से ही स्वर्ग में बैठे हैं उन पर टैरिफ लगा दें, क्योंकि उन्हें मनमाना टैरिफ  लगाने की आदत जो पड़ गई है, अपनी सलाह तो ट्रंप जी को यही है कि हुजूर जितनी भी जिंदगी बची है उसमें से थोड़ा पुण्य का काम कर लो तो हो सकता है कि ऊपर वाला भी दया करके एकाध हफ्ते के लिए स्वर्ग के दर्शन करवा दे क्योंकि परमानेंट तो आपको नरक में ही जाना है वैसे जार्ज बुश के सलाहकार ने जो कुछ भी कहा है उस पर भी ट्रंप साहब को ध्यान देना होगा क्योंकि ईश्वर के दरबार में धमकी, रिश्वत, मुकदमा ये सब नहीं चलता ये सब धरती पर ही चलता है अगर स्वर्ग जाना है तो स्वर्ग जाने के लायक काम करना होगा जिसकी अपने को आपसे एक रत्ती भर की उम्मीद नहीं है।

चर्चा में महिला डीएसपी

इन दोनों मध्य प्रदेश में ‘महिला डीएसपी’ भारी चर्चा में हैं एक महिला डीएसपी पूजा पांडे तो डकैती के आरोप में जेल की रोटियां खा रही है अब एक और महिला डीएसपी कल्पना जो पीएचक्यू में अटैच है उसने अपनी ही महिला मित्र का मोबाइल और दो लाख रुपए पार कर दिए और मोहतरमा माल लेकर फरार भी हो गई, उस महिला मित्र को क्या मालूम था कि ये महिला डीएसपी पुलिस में होकर चोर का रोल निभाएगी वो तो बेचारी दोस्ती का फर्ज निभाते हुए अपने घर में उस महिला डीएसपी का आना-जाना रखती थी लेकिन महिला डीएसपी ऐसा भी कुछ कर सकती है ये तो उसने सपने में भी सोचा नहीं होगा वो तो अच्छा हुआ कि सीसीटीवी कैमरे लगे थे और कल्पना जी उसमें कैद हो गई वरना वो मित्र कभी इन पर शक भी ना कर पाती कि उनका माल उनकी ही दोस्त जो पुलिस में डीएसपी पोस्ट पर तैनात है  ले उड़ेगी। डकैती वाली महिला डीएसपी तो अपने तमाम साथियों के साथ इस जेल से उस जेल में ट्रांसफर हो रही है अब देखना ये है कि ये फरार महिला डीएसपी जो अपने ही दोस्त का माल लेकर उड़ गई है, कब पुलिस की पकड़ में आती है अपने को तो लगता है कि अब भले घर की महिलाएं डीएसपी बनने में डरने लगेगी कि क्या पता डीएसपी बनते ही उसकी भी नियत डोल जाए।

समधन को ले उड़ा

कहते हैं प्यार अंधा होता है वो ना कुछ सोचता है, ना समझता है, अब देखो ना एक भाई साहब अपने बेटे के लिए लडक़ी ढूंढने निकले जब लडक़ी के घर पहुंचे तो होने वाली ‘समधन’ से आंख मटक्का हो गया, एक ही नजर में भाई साहब  समधन के दीवाने हो गए, इधर शादी की तैयारी चल रही थी उधर समधन अपने समधी के साथ छूमंतर हो गई, बड़ा बवाल मचा क्योंकि समधन का पति जिंदा था लेकिन कहते हैं ना जब किसी पर दिल आ जाए तो फिर कोई कुछ नहीं कर सकता, जब बहुत खोजबीन हुई तो पता लगा कि समधन  समधी साहब के साथ भाग गई है। लोगों ने समझाया बुझाया कि अब आपकी उम्र ऐसी नहीं है और समधी साहब भी अर्धवार्षिक पार कर चुके हैं लेकिन दोनों पर मोहब्बत का ऐसा नशा चढ़ा था कि उन्होंने साफ -साफ  कह दिया कि अपने दुनिया की कोई भी ताकत एक दूसरे से जुदा नहीं कर सकती। रिश्तेदार, नातेदार, मोहल्ले वाले समझा समझा के परेशान हो गए कि ऐसा मत करो बड़ी बदनामी हो रही है लेकिन ना तो समधन मान रही थी और ना ही समधी । हारकर सब ने स्वीकार कर लिया कि अब समधन जी समधी के साथ ही रहेगी उन्हें एक दूसरे से कोई भी अलग नहीं कर सकता।
सुपर हिट ऑफ द वीक
श्रीमती जी ने श्रीमान जी को रसोई में ‘स्वीट डिश’ बनाना सिखा दिया खुश होकर श्रीमान जी ने श्रीमती जी से पूछा
‘बोलो गुरुदक्षिणा में मैं तुम्हें क्या दूं’
‘अपनी पड़ोसन को दीदी बोल दो’ श्रीमती जी ने कहा और तब से श्रीमान जी बेहोश पड़े हैं।

 

सिहोरा में युवक की हत्या,खेत में मिला शव, सिर पर किया गया वार, चंडी मेला  से लौट रहा था युवक

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » ऐसे करम करोगे तो ‘स्वर्ग’ तो क्या ‘नर्क’ भी नसीब नहीं होगा ‘ट्रंप भैया’ चैतन्य भट्ट
best news portal development company in india

Top Headlines

लीवर कैंसर से पीडि़त आशीष को मदद की गुहार, इलाज के खर्च ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा निवासी आशीष गुप्ता आशु पिछले तीन सालों से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे

Live Cricket