जबलपुर (जयलोक) । कटंगी पुलिस ने बीती रात जुआ फड़ पर छापा मारते हुए 11 जुआडिय़ों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। जुआडिय़ों के पास से एक लाख से अधिक की रकम बरामद की गई है। कटंगी थाना प्रभारी श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि अग्रवाल वेयर हाउस के पीछे ग्राम कुलुआ में कुछ लोग ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम कुलुआ अग्रवाल वेयर हाउस के पीछे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसेां की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पूछने पर सभी ने अपने नाम प्रदीप जैन, सुखदेव यादव, अभिषेक यादव, गोलू ठाकुर, अमित नेमा, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, नीतेश यदुवंशी, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, अब्दुल्ला खान, सुरेन्द्र ठाकुर, देवराज राजपूत बताया। जुअरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव 1 लाख 35 हजार 70 रूपये नगद तथा मोबाईल जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
