जबलपुर (जयलोक)
कटंगी क्षेत्र अंतर्गत आज फिर तीसरी बार गौवंश के अवशेष पाए गए हैं। यह गौवंश के अवेश सैयद बाबा मजार के पास पाए गए, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों और हिंदू संगठनों का गुस्सा भडक़ उठा। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने मौके पर जाकर देखा तो यहां गौवंश के अवशेष दिखे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस बल और वेटनरी डॉक्टरों की टीम पहुँची। वेटरनरी डॉक्टरों की टीम ने अवशेषों को जप्त कर पीएम के लिए भेजा है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रघुराज यादव उफऱ् (दादा) और अन्य सदस्यों को गौवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिली। घटना स्थल पर रघुराज यादव के साथ सचिन राजपूत, राजेश साहू, गोविंद यादव, वीरेंद्र पटेल , लखन मिश्रा हनीसिंह राजपूत, सचिन विश्वकर्मा, प्रशांत परिहार, राजेश यादव, गामा यादव, संजू मम्मा ने देखा कि सडक़ किनारे गौवंश के सर और हड्डियाँ पड़ी हुई थीं।
पिछले दो महीनों में कटंगी नगर में यह तीसरी घटना है, जिससे शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि पहले भी इस तरह की घटनाओं के आरोपी पकड़े गए थे, लेकिन उनके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, और वे अभी भी जमानत पर बाहर हैं।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि अपराधियों द्वारा अर्जित धन और उनके अवैध निर्माणों को गिराकर उनके मनोबल को तोड़ा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोका जा सके। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विरोध के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पूर्व में दो बार हो चुकी ऐसी ही घटनाएँ
इसके पूर्व भी दो बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कटंगी में यह तीसरा ऐसा मामला है जब गौ वंश के अवशेष मिले हैं और हिंदू संगठनों ने पहले भी गौ वंश के अवशेष मिलने के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया था और पुलिस ने गौवंश का कत्लेआम करने वाले पाँच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन मामले में उचित कार्रवाही ना होने के कारण आरोपियों की हिम्मत और बढ़ती जा रही है। जिसके कारण गौवंश को अपनी जान गवानी पड़ रही है।