माँ के साथ मारपीट करता था पिता तो, बेटे ने ली जान
जबलपुर (जयलोक)। माढ़ोताल थाना अंतर्गत कठौंदा प्लांट के पास मिली अधेड़ की हत्या की गुत्थी को माढ़ोताल पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक के गले में कपड़ा लिपटा मिला था। जिससे शुरू से ही यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा था। पुलिस ने जैसे जैसे अपनी जाँच आगे बढ़ाई तो वैसे वैसे इस हत्या की गुत्थी सुलझती गई और कई चौकाने वाले खुलासे सामने आए। जिसमें अधेड़ का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसका बेटा ही निकला। जिसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता की गलाघोंट कर हत्या कर दी।
10 अपे्रल को माढ़ोताल के कठौंदा प्लांट के पास अधेड़ का शव देखा गया था। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया, जहाँ शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। पुलिस ने अपनी जाँच शुरू की लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतक की शिनाख्ती थी। जिससे जाँच अटकी थी, लेकिन पुलिस ने मृतक की शिनाख्तगी के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। जिसमें पुलिस को सफलता मिली और मृतक की शिनाख्त सुंदरलाल के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की तो मृतक के नाबालिग बेटे पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
शराब पीकर करता था पत्नी से मारपीट
17 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसका पिता सुंदरलाल शराब पीकर उसकी माँ के साथ मारपीट करता था। आएदिन पिता की इन हरकतों से जहाँ माँ परेशान थी तो वहीं वह भी परेशान हो गया था। जिसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनाई।
हत्या कर लाश कठौंदा प्लांट में फेंकी
नाबालिग ने बताया कि उसने अपने साथी साहिल और उदय के साथ मिलकर पहले तो पिता की गला घोंटकर हत्या की। फिर उसे कठौंदा प्लांट में ले जाकर फेंक दिया। जिसके बाद तीनों अपने अपने घर पहुँच गए।
लाश फेंकने के दौरान बाईक सवार ने देखा
नाबालिग ने यह भी बताया कि जब वे पिता की लाश कठौंदा प्लांट में फेंककर भाग रहे थे तब एक मोटर साइकिल चालक ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया था। जिसके बाद वे तेजी से भागे लेकिन मोटर साइकिल नाले में जा गिरी और वे तीनों भी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी साहिल, उदय और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
आज भी दिख रहा भक्तिभाव सा नजारा :भंडारी बाबा मंदिर में आज भंडारा
