
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परासिया में कफ सिरप कांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार एक डॉक्टर की गिरफ्तारी करके दोषियों को बचाना चाहती है। डॉक्टर लक्षणों के आधार पर दवा लिखता है। उसको केमिकल की जानकारी नहीं होती है। सरकार को इस मामले में असल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसमें ड्रग कंट्रोल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
सरकार के मंत्रियों ने कई दिनों तक इस घटना के बारे में जानकारी नहीं ली। उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 16 मासूम बच्चों की मौत एक हृदय विदारक घटना है। पीडि़त परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की है।
कांग्रेस पार्टी इस गहरे दुख की घड़ी में प्रत्येक शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक छिंदवाड़ा के उन नन्हे फ़रिश्तों को न्याय नहीं मिल जाता, जिनकी मासूम जि़ंदगियां सरकारी लापरवाही और दवा माफिया की घिनौनी साजि़श का शिकार हो गईं हैं।
अक्टूबर में दो बार रहेगा पंचक का प्रभाव, शुभ कार्यों पर बे्रक, नंवबर-दिसंबर में भी रहेगा असर
Author: Jai Lok







